विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

नया स्मार्ट सेंसर विस्फोटक हाइड्रोजन और जहरीली नाइट्रोजन डाइऑक्साइड जैसी खतरनाक गैसों का पता लगा सकता है

Posted On: 14 AUG 2025 3:40PM by PIB Delhi

यह कम ऊर्जा वाली लघु-स्तरीय तकनीक अब पर्यावरण अनुकूल ईंधन के रूप में हाइड्रोजन के उपयोग के दौरान विस्फोटक हाइड्रोजन के छोटे रिसाव का पता लगा सकती है।  साथ ही गैस स्टोव या केरोसिन स्टोव में जीवाश्म ईंधन को जलाने से उत्सर्जित होने वाली जहरीली नाइट्रोजन डाइऑक्साइड की बहुत छोटी मात्रा का भी पता लगा सकती है।

हाइड्रोजन पर्यावरण-अनुकूल ऊर्जा स्रोत के रूप में उभर रहा है, जिसका उपयोग ईंधन सेल (रासायनिक प्रतिक्रिया से सीधे विद्युत धारा उत्पन्न करना), परिवहन और उद्योग में किया जा रहा है।  हालांकि यह कम सांद्रता में भी अत्यधिक ज्वलनशील और विस्फोटक होता है। हाइड्रोजन गैस के रिसाव का विश्वसनीय पता लगाना खासकर कमरे के तापमान पर इसके भंडारण, परिवहन और उपयोग के दौरान सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक है।

पारंपरिक गैस सेंसरों को अक्सर उच्च परिचालन तापमान की आवश्यकता होती है और वे काफी ऊर्जा की खपत करते हैं, जिससे वे पोर्टेबल या ऑन-चिप एप्लिकेशन के लिए अनुपयुक्त हो जाते हैं। ऐसे में छोटे आकार के कम शक्ति वाले हाइड्रोजन सेंसर की तत्काल आवश्यकता है जो संवेदनशील, चयनात्मक और मापनीय हों।

तिरुवनंतपुरम स्थित आईआईएसईआर के भौतिकी विभाग के शोधकर्ता एक ऐसे सेंसर की खोज में लगे हैं जो कमरे के तापमान पर हाइड्रोजन यहां तक कि अल्प मात्रा में भी पता लगा सके। इस परियोजना को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग (डीएसटी) के नैनो मिशन कार्यक्रम द्वारा समर्थित किया गया था।

कैप्शन : प्रयोगशाला में निर्मित लघु सेंसर डिवाइस चिप के साथ डॉ. विनायक कांबले ।

इसका निर्माण और विकास एक-आयामी निकल ऑक्साइड (NiO) नैनो संरचनाओं जैसे  नैनोबीम पृथककरण और नैनोवायर पर निर्मित इंटरफेस द्वारा संभव हुआ, जिन्हें निकल धातु नैनोकणों और/या जिंक ऑक्साइड (ZnO) नैनोकणों जैसे पदार्थों के साथ क्रियाशील बनाया गया था। पारंपरिक रूप से निकल ऑक्साइड (NiO) एक p-प्रकार का अर्धचालक है, जबकि ZnO n-प्रकार का अर्धचालक है।

जब इन सामग्रियों को एक साथ कोर-शेल जैसी नैनो संरचनाओं को परतों में व्यवस्थित (लेयर्ड) किया जाता है तो उनकी सीमा  जिसे नैनोस्केल NiO-ZnO के बीच PN संयोजन कहा जाता है  पर्यावरण में परिवर्तनों के प्रति अत्यधिक संवेदनशील हो जाती है।

हाइड्रोजन की हल्की सी मात्रा ने इस पदार्थ की विद्युत चालकता को नाटकीय रूप से बदल दिया। आईआईएसईआर तिरुवनंतपुरम के असोसिएट प्रोफेसर डॉ. विनायक बी कांबले, आईआईएसईआर तिरुवनंतपुरम से पीएचडी छात्रा डॉ. कुसुमा उर्स एमबी, सीईएनएसई, आईआईएससी बेंगलुरु के प्रोफेसर नवकांत भट और सीईएनएसई, आईआईएससी बेंगलुरु श्री कृतिकेश साहू की टीम ने इस विचार को आगे बढ़ाया।

उन्होंने अर्धचालक निर्माण उपकरणों का उपयोग करके निकेल और निकेल ऑक्साइड के पृथक कर नैनोबीम का अत्यंत सटीकता से निर्माण किया। उन्होंने एक अधिक लागत-प्रभावी सरल समाधान विधियों का उपयोग करके NiO/ZnO संयोजनों को बढ़ाने की विधि भी खोजी। दोनों ही मामलों में इसके परिणामस्वरूप कमरे के तापमान पर अत्यधिक चयनात्मक हाइड्रोजन का पता लगाया गया, जिसका प्रदर्शन पारंपरिक सेंसरों से कहीं बेहतर था।

सेंसर्स एंड एक्ट्यूएटर्स बी और एसीएस एप्लाइड इलेक्ट्रॉनिक मैटेरियल्स जर्नल और स्मॉल में प्रकाशित अध्ययनों की शृंखला, स्वच्छ ऊर्जा, एयरोस्पेस और पर्यावरण निगरानी जैसे रणनीतिक क्षेत्रों के लिए तेज, विश्वसनीय और ऊर्जा-कुशल गैस सेंसर की आवश्यकता को पूरा करती है। आगामी इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT) तकनकियों के साथ सेंसर का उपयोग न केवल सुरक्षा और निवारक उपायों के लिए किया जाता है, बल्कि वातावरण के सटीक नियंत्रण के लिए ऊर्जा कुशल वातावरण बनाने के लिए भी किया जाता है।

वर्तमान में सबसे अधिक उपयोग किए जाने वाले हाइड्रोजन सेंसर पैलेडियम (Pd) नामक महंगी धातु से बने होते हैं, जिसमें हाइड्रोजन के प्रति उच्च आकर्षण होता है। हालांकि इसमें खराब सेंसर सिग्नल रिकवरी जैसी समस्याएं हैं और पीडी के उपयोग से उत्पादन लागत बढ़ जाती है। दूसरी ओर निकल आवर्त सारणी में एक ही रासायनिक समूह से संबंधित है, इसलिए इसके रासायनिक गुण भी लगभग समान हैं, लेकिन इसकी कीमत पीडी की तुलना में केवल दसवां हिस्सा है।

विकसित सेंसर ईंधन स्टेशनों, वाहनों और औद्योगिक संयंत्रों में वास्तविक समय में हाइड्रोजन रिसाव का पता लगाने में मदद कर सकते हैं। इसके अलावा दुर्घटनाओं को रोक सकते हैं और जीवन बचा सकते हैं। प्रदूषित शहरी वातावरण में वाष्पशील कार्बनिक यौगिकों (वीओसी) की निगरानी कर सकते हैं। स्वच्छ ऊर्जा स्रोत के रूप में हाइड्रोजन की सुरक्षित उपयोग को सक्षम बना सकते हैं। भारत के हरित परिवर्तन लक्ष्यों में सहायता कर सकते हैं। इसके साथ ही हल्के होने के कारण रक्षा और एयरोस्पेस क्षेत्र भी इसका उपयोग किया जा सकता है।

स्केलेबल फैब्रिकेशन (मापनीय संरचना) का प्रदर्शन पहले ही हो चुका है,  इसलिए यह शोध सटीक, कुशल और स्मार्ट गैस सेंसर की एक नई पीढ़ी के लिए मार्ग प्रशस्त करता है जो विभिन्न उद्योगों में सुरक्षा और निगरानी प्रणालियों के मानक घटक बन सकते हैं।

इसके बाद समूह ने पिछले वर्ष एआई-सहायता प्राप्त सेंसरों के विकास के लिए NiO, CuO और ZnO पर आधारित ऑक्साइड सेमीकंडक्टर सरणियों का उपयोग करते हुए एक डेटासेट विकसित किया और अब यह अल्ट्रा-लो पावर और स्व-संचालित गैस सेंसर उपकरणों के लिए उन्नत है, जो कि CMOS संगत विधियों द्वारा निर्मित परमाणु रूप से पतले पदार्थों पर आधारित हेटरोस्ट्रक्चर से बने हैं, जो कि जमाव की स्थितियों के अनुसार एक मामले में हाइड्रोजन और दूसरे मामले में विषाक्त नाइट्रोजन डाइऑक्साइड (NO2) के लिए चयनात्मक हैं।

***

पीके/केसी/आरकेजे/डीए


(Release ID: 2156541)
Read this release in: English , Urdu