संस्‍कृति मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र ने कोलकाता में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस का आयोजन किया

Posted On: 13 AUG 2025 10:15PM by PIB Delhi

भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के अंतर्गत एक स्वायत्त ट्रस्ट, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (आईजीएनसीए) 12 अगस्त से शुरू हुई शैक्षणिक, सांस्कृतिक और जन गतिविधियों की एक श्रृंखला के माध्यम से कोलकाता में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस का आयोजन कर रहा है।

इस बहु-दिवसीय कार्यक्रम में कोलकाता के प्रमुख सांस्कृतिक स्थलों, जैसे विक्टोरिया मेमोरियल हॉल, भारतीय संग्रहालय, साइंस सिटी, मेटकाफ हॉल, करेंसी बिल्डिंग और राष्ट्रीय पुस्तकालय, में विचारोत्तेजक संगोष्ठियाँ, चयनित प्रदर्शनियाँ और फ़िल्मों का प्रदर्शन होगा।  ये आयोजन विभाजन के दौरान विस्थापन, दृढ़ता और मानवीय कहानियों का साक्ष्य प्रदर्शित करने वाली दुर्लभ तस्वीरें, अभिलेखीय अभिलेख और व्यक्तिगत साक्ष्य प्रस्तुत करेंगे।

आयोजन के दौरान युवा छात्रों ने बड़ी संख्या में सेमिनारों और प्रदर्शनियों में सक्रिय रूप से भाग लिया है, जो युवाओं की गहरी भागीदारी को प्रदर्शित करता है। इन प्रदर्शनियों और फिल्म प्रदर्शन ने विभाजन के सामाजिक, सांस्कृतिक और भावनात्मक पहलुओं के सजीव चित्रण के कारण लोगों का बड़ी संख्या में ध्यान आकर्षित किया है, जिससे आगंतुकों को व्यक्तिगत स्मृतियों को सामूहिक इतिहास से जोड़ने में सहायता मिली है। संगोष्ठी ने विद्वानों, छात्रों और आम जनता के बीच संवाद को प्रोत्साहन दिया है, जिससे विभाजन के कारणों और परिणामों की संवेदनशील और गहन पड़ताल को प्रोत्साहन मिला है।

कल 14 अगस्त 2025 को स्मरणोत्सव का समापन साइंस सिटी में एक मौन मार्च के साथ होगा। प्रतिभागी दोपहर 3:30 बजे से मुख्य सभागार के सामने एकत्रित होंगे। यह मार्च उन लाखों लोगों को श्रद्धांजलि होगी जिन्होंने विभाजन के आघात को सहा, और इसकी मानवीय कीमत और ऐतिहासिक महत्व पर चिंतन का एक अवसर होगा। डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी रिसर्च फाउंडेशन के निदेशक डॉ. अनिरबन गांगुली इसमें मुख्य अतिथि होंगे।

विद्वत्ता, दृश्य दस्तावेजीकरण और गरिमापूर्ण जनभागीदारी को सम्मिलित करके, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र स्मरण की संस्कृति को सशक्त करना चाहता है, तथा यह सुनिश्चित करना चाहता है कि विभाजन की सीख आगामी पीढ़ियों के लिए राष्ट्र की साझी चेतना का चिरस्थाई अंश बना रहे।

***

पीके/केसी/एजे


(Release ID: 2156291)
Read this release in: English , Urdu