सामाजिक न्‍याय एवं अधिकारिता मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

नशा मुक्त भारत अभियान (एनएमबीए) की 5वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में दिल्ली सरकार के सहयोग से 13.08.2025 को विशेष कार्यक्रम का आयोजन

Posted On: 12 AUG 2025 4:25PM by PIB Delhi

नशा मुक्त भारत अभियान (एनएमबीए) की 5वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र सरकार के सहयोग से, 13 अगस्त 2025 को सुबह 10:00 बजे, केवी स्कूल नंबर 2, नई दिल्ली में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित कर रहा है।

इस कार्यक्रम में शामिल होगा :

(i) अभियान की सफलताओं और उपलब्धियों का जश्न मनाना,

(ii) नशा-विरोधी प्रयासों को तीव्र करने के लिए हितधारकों, विशेषकर युवाओं को शामिल करना,

(iii) प्रेरक कहानियों, प्रस्‍तुतियों और प्रमाणों के माध्यम से नशा-मुक्त समाज के संदेश को सुदृढ़ करना, और

(iv) निरंतर सामुदायिक भागीदारी और वकालत को प्रोत्साहित करना

यह अवसर न केवल नशा मुक्त भारत अभियान की यात्रा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है, बल्कि नशीले पदार्थों के इस्‍तेमाल से लड़ने के हमारे सामूहिक संकल्प की पुष्टि भी करता है। निरंतर सहभागिता, जागरूकता और समुदाय-संचालित प्रयासों के माध्यम से, नशा मुक्त भारत के विजन को व्‍यापक प्रभाव और स्थायित्व के साथ साकार किया जा सकता है।

नशीले पदार्थों के इस्‍तेमाल का विकार एक ऐसा मुद्दा है, जो देश के सामाजिक ताने-बाने पर प्रतिकूल प्रभाव डाल रहा है। किसी भी नशीले पदार्थ पर निर्भरता न केवल व्यक्ति के स्वास्थ्य को प्रभावित करती है, बल्कि उसके परिवार और पूरे समाज को भी अस्त-व्यस्त कर देती है। विभिन्न साइकोएक्टिव पदार्थों के नियमित इस्‍तेमाल से व्यक्ति उन पर निर्भर हो जाता है। कुछ नशीले पदार्थों के यौगिक तंत्रिका-मनोरोग संबंधी विकारों, हृदय रोगों, साथ ही दुर्घटनाओं, आत्महत्याओं और हिंसा का कारण बन सकते हैं। इसलिए, नशीले पदार्थों के इस्‍तेमाल और निर्भरता को एक मनो-सामाजिक-चिकित्सीय समस्या के रूप में देखा जाना चाहिए।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय देश में नशीले पदार्थों की मांग में कमी लाने की दिशा में प्रयासरत नोडल मंत्रालय है, जो नशीले पदार्थों के दुरुपयोग की रोकथाम, समस्या की सीमा का आकलन, निवारक कार्रवाई, उपयोगकर्ताओं के उपचार और पुनर्वास, सूचना के प्रसार के सभी पहलुओं का समन्वय और निगरानी करता है।

इस मंत्रालय ने महत्वाकांक्षी नशा मुक्त भारत अभियान (एनएमबीए) शुरू किया है और वर्तमान में यह देश के सभी जिलों में संचालित है, जिसका उद्देश्य उच्च शिक्षा संस्थानों, विश्वविद्यालय परिसरों, स्कूलों पर विशेष ध्यान देते हुए युवाओं में नशीले पदार्थों के सेवन के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूकता फैलाना और समुदाय तक पहुंच बनाते हुए तथा अभियान में समुदाय की भागीदारी और योगदान को प्रोत्‍साहित करना है।

एनएमबीए की उपलब्धियाँ:

i. अब तक, जमीनी स्तर पर की गई विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से, 18.10+ करोड़ लोगों को नशीले पदार्थों के सेवन के प्रति जागरूक किया गया है, जिनमें 6.02+ करोड़ युवा और 4.08+ करोड़ महिलाएँ शामिल हैं।

ii. 4.85+ लाख शैक्षणिक संस्थानों की भागीदारी ने यह सुनिश्चित किया है कि अभियान का संदेश देश के बच्चों और युवाओं तक पहुँचे।

iii. 20,000+ मास्टर वॉलंटियर्स (एमवी) की एक मजबूत टीम की पहचान की गई है और उन्हें प्रशिक्षित किया गया है।

iv. ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर अभियान के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से जागरूकता।

v. एनएमबीए मोबाइल एप्लीकेशन एनएमबीए गतिविधियों के डेटा को एकत्रित करने और जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर एनएमबीए डैशबोर्ड पर प्रस्तुत करने के लिए विकसित किया गया है।

vi. एनएमबीए वेबसाइट (http://nmba.dosje.gov.in) उपयोगकर्ता/दर्शक को अभियान, एक ऑनलाइन चर्चा मंच, एनएमबीए डैशबोर्ड, ई-प्रतिज्ञा के बारे में विस्तृत जानकारी और अंतर्दृष्टि प्रदान करती है।

vii. नशामुक्ति के लिए आयोजित एक राष्ट्रीय ऑनलाइन शपथ में 99,595 शैक्षणिक संस्थानों के 1.67+ करोड़ विद्यार्थियों ने नशामुक्ति की शपथ ली।

viii. युवाओं और अन्य हितधारकों को जोड़ने और उनसे जुड़ने के लिए 'नशे से आजादी- एक राष्ट्रीय युवा और छात्र संपर्क कार्यक्रम', 'नया भारत, नशा मुक्त भारत', 'एनसीसी के साथ एनएमबीए संपर्क' जैसे कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित किए जाते हैं।

ix. एनएमबीए को सहयोग देने और जन जागरूकता गतिविधियाँ आयोजित करने के लिए आर्ट ऑफ लिविंग, ब्रह्माकुमारीज़, संत निरंकारी मिशन, राम चंद्र मिशन (दाजी), इस्कॉन और अखिल विश्व गायत्री परिवार जैसे आध्यात्मिक/सामाजिक सेवा संगठनों के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए हैं।

x. फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हैंडल बनाकर और उन पर दैनिक अपडेट साझा करके अभियान के संदेश को ऑनलाइन फैलाने के लिए प्रौद्योगिकी और सोशल मीडिया का प्रभावी ढंग से उपयोग किया गया है।

xi. जिलों और मास्टर वॉलंटियर्स द्वारा जमीनी स्तर पर की जा रही गतिविधियों का वास्तविक समय पर डेटा एकत्र करने के लिए एक एंड्रॉइड आधारित मोबाइल एप्लिकेशन विकसित किया गया है। इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध करा दिया गया है।

xii. सभी नशामुक्ति केंद्रों को जनता की आसान पहुँच के लिए जियो-टैग किया गया है।

*******

पीके/केसी/आरके/एसएस


(Release ID: 2155727)
Read this release in: English , Urdu