भारी उद्योग मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

ऑटोमोटिव मिशन प्लान 2047

Posted On: 08 AUG 2025 4:12PM by PIB Delhi

ऑटोमोटिव मिशन प्लान 2047 (एएमपी 2047) एक उद्योग-प्रधान पहल है, जिसे केंद्र सरकार का प्रमुखता से समर्थन प्राप्त है। इसका उद्देश्य भारतीय ऑटोमोटिव उद्योग को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाना है। वर्ष 2047 का विज़न महज कोई आकांक्षा नहीं, बल्कि इस उद्योग के विकास, निर्यात और उद्योग उन्नति के ठोस लक्ष्यों के साथ एक कार्यनीतिक रोडमैप है। विभिन्न मंत्रालय, औद्योगिक निकाय, शैक्षणिक संस्थान, शोध थिंक टैंक और परीक्षण एजेंसियाँ एएमपी 2047 को आकार देने के लिए उद्योग-प्रधान प्रयास शुरू कर रही हैं।

एएमपी 2047 का उद्देश्य तकनीकी प्रगति और चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर जैसी चुनौतियों का समाधान करने के लिए मूल उपकरण निर्माताओं (ओईएम), ऑटो कंपोनेंट निर्माताओं, नीति निर्माताओं, शिक्षाविदों और अंतिम उपयोगकर्ताओं सहित हितधारकों के सामूहिक दृष्टिकोण को एकीकृत करना है। 2030, 2037 और 2047 के लक्ष्यों को लक्षित करते हुए एक व्यापक योजना के विकास का मार्गदर्शन करने के लिए सरकार, उद्योग और शिक्षा जगत के विशेषज्ञों वाली सात उप-समितियाँ।

यह जानकारी आज राज्यसभा में एक लिखित उत्तर में भारी उद्योग और इस्पात राज्य मंत्री श्री भूपतिराजू श्रीनिवास वर्मा ने दी।

****

पीके/केसी/एके/केके


(Release ID: 2154287)
Read this release in: English , Urdu