खान मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने जबलपुर में महत्वपूर्ण खनिजों पर राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया

Posted On: 07 AUG 2025 5:55PM by PIB Delhi

भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (जीएसआई) अपने 175वें स्थापना वर्ष समारोह के उपलक्ष्य में, 7 और 8 अगस्त 2025 को जबलपुरमध्य प्रदेश में "महत्वपूर्ण खनिज: अन्वेषण और दोहन" विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन कर रहा है। सम्मेलन का उद्घाटन आज रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के कुलपति और मुख्य अतिथि प्रोफेसर राजेश कुमार वर्मा तथा जीएसआई के महानिदेशक श्री असित साहा ने किया। कार्यक्रम में मिनरल एक्सप्लोरेशन एंड कंसल्टेंसी लिमिटेड (एमईसीएल) के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्री आई. डी. नारायण और परमाणु खनिज अन्वेषण एवं अनुसंधान निदेशालय (एएमडी) के निदेशक श्री धीरज पांडे भी उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में हितधारकोंनीति निर्माताओंआईआईटी/विश्वविद्यालयोंअनुसंधान संस्थानों और शिक्षाविदों ने भाग लिया।

इस सम्मेलन ने महत्वपूर्ण खनिज संसाधनों के संवर्द्धन और उपयोग से जुड़ी भविष्य की रूपरेखा पर विचारोंअनुभवों और विमर्श के आदान-प्रदान के लिए एक व्यापक मंच प्रदान किया।

अपने उद्घाटन भाषण मेंरानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजेश कुमार वर्मा ने अन्वेषण प्रयासों में तेजी लाने और आयात निर्भरता में कमी लाने की तत्काल आवश्यकता पर बल दिया और भारत के स्वच्छ ऊर्जा स्रोतों को अपनाने और तकनीकी आत्मनिर्भरता प्राप्त करने में महत्वपूर्ण खनिजों की रणनीतिक भूमिका को रेखांकित किया। उन्होंने महत्वपूर्ण खनिज अन्वेषण के क्षेत्र में जीएसआई की महत्वपूर्ण भूमिका और खनिज क्षेत्र के विकास के लिए एक मजबूत आधार तैयार करने की सराहना की।

जीएसआई के महानिदेशक श्री असित साहा ने अपने संबोधन में कोयला अन्वेषण पर जीएसआई के प्रारंभिक फोकस से लेकर विविध भूवैज्ञानिक क्षेत्रों में विश्व स्तर पर मान्यता प्राप्त संस्थान के रूप में इसके विकास तक की जीएसआई की 175 साल की यात्रा पर प्रकाश डाला। उन्होंने राष्ट्रीय महत्वपूर्ण खनिज मिशन की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला और तकनीकी विकास और ऊर्जा स्वतंत्रता के लिए आवश्यक महत्वपूर्ण खनिज संसाधनों को सुरक्षित करने की तत्काल आवश्यकता पर बल दिया। इस क्षेत्र में तीव्र वैश्विक प्रतिस्पर्धा पर प्रकाश डालते हुएउन्होंने जीएसआईहितधारकों और शिक्षाविदों के बीच सहयोगात्मक प्रयासों का आह्वान किया।

एमईसीएल के सीएमडी श्री आई.डी. नारायण ने महत्वपूर्ण खनिज अन्वेषण और खनिज ब्लॉक नीलामी में जीएसआई के अग्रणी योगदान की सराहना की। उन्होंने महत्वपूर्ण खनिज अन्वेषण के क्षेत्र में एमईसीएल और जीएसआई के बीच सहयोगात्मक प्रयासों पर प्रकाश डालाजिसमें ज़ाम्बिया में आधार धातु और महत्वपूर्ण खनिज अन्वेषण में उनकी संयुक्त पहल शामिल है और भूवैज्ञानिक क्षमता को रणनीतिक संसाधनों में बदलने के लिए ऐसे सहयोगात्मक प्रयासों की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने नवाचारमज़बूत साझेदारियों और भारत के खनिज संसाधन आधार के संवर्धन की दिशा में केंद्रित प्रयासों के माध्यम से खनिज आत्मनिर्भरता प्राप्त करने के साझा दृष्टिकोण को रेखांकित किया।

एएमडी के निदेशक श्री धीरज पांडे ने अपने संबोधन में भारत की ऊर्जा सुरक्षा और डिजिटल विकास सुनिश्चित करने में परमाणु और दुर्लभ मृदा खनिजों की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला। जीएसआई के सक्रिय प्रयासों की सराहना करते हुएउन्होंने देश की विशाल खनिज क्षमता को उजागर करने के लिए गहन अंतर-एजेंसी सहयोग और रणनीतिक समन्वय का आह्वान किया।

इस कार्यक्रम में भूवैज्ञानिक रूपरेखाखनिज प्रणाली मॉडलभूभौतिकीय रणनीतियाँनवीन अन्वेषण उपकरणसतत खनन पद्धतियाँनीतिगत सुधार और महत्वपूर्ण खनिज पुनर्चक्रण जैसे विविध भूवैज्ञानिक विषयों पर तकनीकी सत्र आयोजित किए गए। तकनीकी शोधपत्रपोस्टर और शोध सारांश प्रस्तुत किए गए और उन पर क्षेत्र के विशेषज्ञों द्वारा विचार-विमर्श किया गयाजिसमें भारत के संसाधन भविष्य को सुरक्षित करने में भूवैज्ञानिक नवाचार के महत्व पर ज़ोर दिया गया।

सम्मेलन का पहला दिन सार्थक ज्ञान आदान-प्रदान के लिए एक मंच के रूप में कार्य कियाजिससे उभरती चुनौतियोंअभिनव दृष्टिकोणों और महत्वपूर्ण खनिज अन्वेषण की भविष्य की दिशाओं पर संवाद को बढ़ावा मिला। इसने राष्ट्रीय प्राथमिकताओं के अनुरूप भूवैज्ञानिक समझ को आगे बढ़ाने के प्रति जीएसआई की दृढ़ प्रतिबद्धता को भी प्रतिबिंबित किया।

****

पीके / केसी / जेके  / डीए 


(Release ID: 2153931)
Read this release in: English , Urdu