जल शक्ति मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

शुद्ध जल और स्वच्छता से स्वस्थ बचपन

Posted On: 07 AUG 2025 4:01PM by PIB Delhi

पेयजल एवं स्वच्छता विभाग (डीडीडब्ल्यूएस) ने 8 से 23 अप्रैल 2025 तक आयोजित पोषण पखवाड़े के सातवें संस्करण में भाग लिया। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की सक्षम आंगनवाड़ी योजना के अनुरूप, "शुद्ध जल और स्वच्छता से स्वस्थ बचपन" विषय पर आधारित इस अभियान में बच्चों के पोषण और समग्र स्वास्थ्य के लिए स्वच्छ जल और स्वच्छता पर ध्यान केंद्रित किया गया।

हालांकि, विभाग द्वारा बाल पोषण और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने में अभियान के प्रभाव का प्रत्यक्ष मूल्यांकन नहीं किया गया है, फिर भी, विभिन्न सोशल मीडिया हैंडल पर निम्नलिखित आंकड़ों से पोषण पखवाड़ा अभियान से जागरूकता और इसकी पहुंच की प्रगति स्पष्ट है: -

  • पहुंच और प्रभाव: अभियान के हैशटैग #DDWSJoinsPoshanPakhwada ने 1.1 करोड़ से अधिक लोगों को प्रभावित किया और पांच लाख से अधिक लोगों तक अपनी मजबूत डिजिटल पहुंच बनाई।
  • भावना विश्लेषण: अभियान के प्रति लोगों की प्रतिक्रिया पूर्ण रूप से सकारात्मक रही।

केंद्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री श्री वी. सोमन्ना ने आज लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी।

***

पीके/केसी/जेके/एसके


(Release ID: 2153700)
Read this release in: English , Urdu