विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

संसद प्रश्न: वैज्ञानिक अवसंरचना को मजबूत करने को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की योजनाएं

Posted On: 06 AUG 2025 3:19PM by PIB Delhi

वैज्ञानिक अवसंरचना को सुदृढ़ करने के लिए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग विभिन्न योजनाओं को चलाता है, जैसे विश्वविद्यालयों एवं उच्च शिक्षण संस्थानों में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी अवसंरचना सुधार कोष (एफआईएसटी), विश्वविद्यालय अनुसंधान एवं वैज्ञानिक उत्कृष्टता संवर्धन (पीयूआरएसई), परिष्कृत विश्लेषणात्मक एवं तकनीकी सहायता संस्थान (एसएटीएचआई) और नवाचार एवं उत्कृष्टता हेतु विश्वविद्यालय अनुसंधान समेकन (सीयूआरआईई)। इन योजनाओं के माध्यम से तेलंगाना राज्य सहित विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में वैज्ञानिक अवसंरचना के विकास हेतु कई परियोजनाओं को सहायता प्रदान की गई है। तेलंगाना राज्य में इन योजनाओं के अंतर्गत वैज्ञानिक अवसंरचना के विकास हेतु प्रदान की गई सहायता का विवरण नीचे दिया गया है:

क्र.सं.

योजना

संस्था के नाम

  1.  

एफआईएसटी

  • भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, हैदराबाद, तेलंगाना
  • राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, वारंगल, तेलंगाना
  • हैदराबाद विश्वविद्यालय, हैदराबाद, तेलंगाना
  • बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस, पिलानी, हैदराबाद कैंपस, हैदराबाद, तेलंगाना
  • उस्मानिया विश्वविद्यालय, हैदराबाद, तेलंगाना
  • तेलंगाना विश्वविद्यालय, तेलंगाना
  • जेबी इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, मोइनाबाद मंडल आरआर जिला, हैदराबाद, तेलंगाना
  • चैतन्य भारती इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, गांडीपेट, हैदराबाद, तेलंगाना
  1.  

एसएटीएचआई

  • भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, हैदराबाद, तेलंगाना
  1.  

पीयूआरएसई

  • अंतरराष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान, हैदराबाद, तेलंगाना
  1.  

सीयूआरआईई

  • सेंट फ्रांसिस कॉलेज फॉर विमेन, हैदराबाद, तेलंगाना
  • यूनिवर्सिटी कॉलेज फॉर विमेन, हैदराबाद, तेलंगाना
  • स्टेनली कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी फॉर विमेन (स्वायत्त), हैदराबाद, तेलंगाना

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग (डीएसटी) द्वारा शुरू की गई आईएनएसपीआईआरई (प्रेरित अनुसंधान हेतु विज्ञान में नवाचार) योजना का उद्देश्य प्रतिभाशाली युवकों को देशभर में इंजीनियरिंग, चिकित्सा, कृषि और पशु चिकित्सा विज्ञान सहित बुनियादी और अनुप्रयुक्त विज्ञानों में अध्ययन और करियर बनाने के लिए आकर्षित करना है, ताकि देश के अनुसंधान एवं विकास आधार को मज़बूत किया जा सके। आईएनएसपीआईआरई फ़ेलोशिप के तहत प्रथम रैंक धारक और पात्र आईएनएसपीआईआरई स्कॉलर्स 5 वर्षों की अवधि के लिए सहायता सहित पूरी तरह से वित्त पोषित पीएचडी कर सकते हैं और आईएनएसपीआईआरई फैकल्टी फ़ेलोशिप 27-32 वर्ष की आयु के पोस्ट-डॉक्टरल शोधकर्ताओं को 5 वर्षों के लिए अनुसंधान अनुदान प्रदान करती है (आयु में छूट लागू)। तेलंगाना राज्य में जिन संस्थानों में आईएनएसपीआईआरई स्कॉलर्स और आईएनएसपीआईआरई फैकल्टी कार्यरत हैं, उनका विवरण नीचे दिया गया है:

 

क्र. सं.

संस्था के नाम

1.

अंतर्राष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान, हैदराबाद, तेलंगाना

2.

जवाहरलाल नेहरू प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, कुकटपल्ली , हैदराबाद, तेलंगाना

3.

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, हैदराबाद, कंडी, संगारेड्डी, तेलंगाना

4.

श्री कोंडा लक्ष्मण तेलंगाना राज्य बागवानी विश्वविद्यालय, बुडवेल, हैदराबाद , तेलंगाना

5.

भारतीय राष्ट्रीय महासागर सूचना एवं सेवा केंद्र (आईएनसीओआईएस), निज़ामपेट, तेलंगाना

6.

राष्ट्रीय पशु जैव प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईएबी), गाचीबोवली, हैदराबाद, तेलंगाना

7.

प्रोफेसर जयशंकर तेलंगाना राज्य कृषि विश्वविद्यालय (पीजेटीएयू), राजेंद्रनगर, हैदराबाद, तेलंगाना

8.

डॉ. रेड्डीज इंस्टीट्यूट ऑफ लाइफ साइंसेज, गाचीबोवली, हैदराबाद , तेलंगाना

9.

पलामुरु विश्वविद्यालय, महबूबनगर , तेलंगाना

10.

राष्ट्रीय औषधि शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (एनआईपीईआर), बालानगर , हैदराबाद, तेलंगाना

11

राष्ट्रीय भूभौतिकीय अनुसंधान संस्थान, हब्सीगुडा, हैदराबाद, तेलंगाना

12.

हैदराबाद विश्वविद्यालय, गाचीबोवली, हैदराबाद , तेलंगाना

13.

आईसीएमआर-राष्ट्रीय पोषण संस्थान, हैदराबाद, सिकंदराबाद, तेलंगाना

14.

उस्मानिया विश्वविद्यालय, हैदराबाद, तेलंगाना

15.

कोशिकीय एवं आणविक जीवविज्ञान केंद्र, हब्सीगुडा, हैदराबाद, तेलंगाना

16.

डीएनए फ़िंगरप्रिंटिंग और डायग्नोस्टिक्स केंद्र, उप्पल, हैदराबाद, तेलंगाना

17.

बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस, पिलानी, हैदराबाद, तेलंगाना

18.

अर्ध-शुष्क उष्णकटिबंधीय क्षेत्रों के लिए अंतर्राष्ट्रीय फसल अनुसंधान संस्थान, पटनचेरुवु, हैदराबाद, तेलंगाना

19.

तेलंगाना विश्वविद्यालय, नाडेपल्ले, तेलंगाना

20.

राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, वारंगल, तेलंगाना

21.

भारतीय रासायनिक प्रौद्योगिकी संस्थान, हैदराबाद, तेलंगाना

22.

हैदराबाद नेत्र अनुसंधान फाउंडेशन एल.वी. प्रसाद नेत्र संस्थान, हैदराबाद, तेलंगाना

23.

पाउडर धातुकर्म और नई सामग्री के लिए अंतर्राष्ट्रीय उन्नत अनुसंधान केंद्र (एआरसीआई), हैदराबाद, तेलंगाना

24.

भारतीय चावल अनुसंधान संस्थान, राजेंद्रनगर, हैदराबाद, तेलंगाना

25.

आईसीएमआर- जैव चिकित्सा अनुसंधान के लिए राष्ट्रीय पशु संसाधन सुविधा, हैदराबाद, तेलंगाना

26.

महिंद्रा विश्वविद्यालय, हैदराबाद, तेलंगाना

अनुसंधान राष्ट्रीय अनुसंधान प्रतिष्ठान (एएनआरएफ) ने तेलंगाना राज्य में त्वरित नवाचार एवं अनुसंधान हेतु साझेदारी (पीएआईआर) के अंतर्गत एक परियोजना और ईवी-मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत एक अन्य परियोजना को मंजूरी दी है। विवरण नीचे दिया गया है:

योजना

परियोजना का संसद प्रश्न: अनुसंधान अवसंरचना समर्थन शीर्षक

संस्थान का नाम

 

 

पीएआईआर

स्वास्थ्य सेवा, एआई, सामग्री और ऊर्जा में उन्नत प्रौद्योगिकियों के अनुसंधान में साझेदारी (पीआरएटीएचएएमई)

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, हैदराबाद, तेलंगाना

 

ईवी-मिशन

उष्णकटिबंधीय बैटरियों के लिए सामग्री और निर्माण प्रौद्योगिकियों का विकास और प्रदर्शन

पाउडर धातुकर्म और नई सामग्री के लिए अंतर्राष्ट्रीय उन्नत अनुसंधान केंद्र (एआरसीआई), हैदराबाद, तेलंगाना

 

जैव प्रौद्योगिकी विभाग के एक सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम (पीएसयू), जैव प्रौद्योगिकी उद्योग अनुसंधान सहायता परिषद (बीआईआरएसी) ने तेलंगाना राज्य में बायोनेस्ट (बायोइनक्यूबेटर्स नर्चरिंग एंटरप्रेन्योरशिप फॉर स्केलिंग टेक्नोलॉजीज) कार्यक्रम के अंतर्गत दो बायो-इन्क्यूबेशन केंद्र स्थापित किए हैं, जिनमें से प्रत्येक (1) राष्ट्रीय औषधि शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान, हैदराबाद और (2) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, हैदराबाद, तेलंगाना में है। बायोइन्क्यूबेटर्स का विवरण इस प्रकार है:

क्र.सं.

इनक्यूबेशन सेंटर का नाम

1

बायोनेस्ट आविष्कार-फार्मा इनोवेशन फाउंडेशन, राष्ट्रीय औषधि शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान, मेडचल-मलकजगिरी, हैदराबाद, तेलंगाना

2

बायोनेस्ट फाउंडेशन फॉर सेंटर फॉर हेल्थकेयर एंटरप्रेन्योरशिप (सीएफएचई), भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान हैदराबाद, हैदराबाद, तेलंगाना

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग (डीएसटी) ने राष्ट्रीय अंतःविषय साइबर-भौतिक प्रणाली मिशन (एनएम-आईसीपीएस) के अंतर्गत तेलंगाना राज्य में दो प्रौद्योगिकी नवाचार केंद्र (टीआईएच) स्थापित किए हैं:

आईआईआईटी-हैदराबाद में डेटा आई-हब फाउंडेशन - प्रौद्योगिकी वर्टिकल "डेटा बैंक और डेटा सेवाएं, और डेटा एनालिटिक्स" पर ध्यान केंद्रित कर रहा है।

आईआईटी-हैदराबाद में स्वायत्त नेविगेशन फाउंडेशन (टीआईएचएएन) पर एनएमआईसीपीएस प्रौद्योगिकी नवाचार केंद्र - "स्वायत्त नेविगेशन और डेटा अधिग्रहण प्रणाली (यूएवी और आरओवी)" पर ध्यान केंद्रित करना।

यह जानकारी विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, पृथ्वी विज्ञान राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), पीएमओ में राज्य मंत्री, कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन राज्य मंत्री, परमाणु ऊर्जा विभाग और अंतरिक्ष विभाग डॉ. जितेंद्र सिंह ने लोकसभा में दी।

***

पीके/केसी/पीसी/एसके

 


(Release ID: 2153133)
Read this release in: English , Urdu