भारी उद्योग मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

इलेक्ट्रिक परिवहन प्रोत्साहन योजना 2024

Posted On: 05 AUG 2025 4:16PM by PIB Delhi

देश में हरित परिवहन और इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) विनिर्माण इकोसिसटम के विकास को और गति प्रदान करने के लिए -2डब्ल्यू और -3डब्ल्यू को तेजी से अपनाने की दिशा में इलेक्ट्रिक परिवहन प्रोत्साहन यौजना (ईएमपीएस) 2024 को 1 अप्रैल, 2024 से 30 सितंबर, 2024 तक 6 महीने की अवधि के लिए लागू किया गया था।

ईएमपीएस 2024 योजना केवल -2डब्ल्यू और -3डब्ल्यू के लिए प्रोत्साहन प्रदान करती है जो घरेलू स्तर पर निर्मित और बेचे जाते हैं। इसके अलावा, ईएमपीएस ने चरणबद्ध विनिर्माण कार्यक्रम (पीएमपी) के अनुपालन को भी अनिवार्य किया है, जिसके लिए ईवी घटकों के विनिर्माण का स्वदेशीकरण आवश्यक है। इस प्रकार भारत में इलेक्ट्रिक वाहन विनिर्माण इकोसिस्टम को, विशेष रूप से घरेलू उत्पादन और आपूर्ति श्रृंखलाओं के संबंध में मजबूत किया जा सके। इन उपायों से -2डब्ल्यू और -3डब्ल्यू के लिए ओईएम में रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे।

भारी उद्योग और इस्पात राज्य मंत्री श्री भूपतिराजू श्रीनिवास वर्मा ने आज लोकसभा में एक लिखित उत्तर में यह जानकारी दी।

*****

पीके/केसी/एमकेएस/


(Release ID: 2152655)
Read this release in: English , Urdu