सहकारिता मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

राष्ट्रीय सहकारी निर्यात लिमिटेड

Posted On: 05 AUG 2025 3:12PM by PIB Delhi

सहकारिता मंत्रालय ने सहकारी क्षेत्र से निर्यात को बढ़ावा देने के लिए बहु-राज्य सहकारी समितियां (एमएससीएस) अधिनियम, 2002 के अंतर्गत एक व्यापक संगठन के रूप में राष्ट्रीय सहकारी निर्यात लिमिटेड (एनसीईएल) की स्थापना की है। यह समिति देश की भौगोलिक सीमाओं से परे व्यापक बाज़ारों तक पहुंच बनाकर भारतीय सहकारी क्षेत्र में उपलब्ध अधिशेष उत्पादों के निर्यात पर ध्यान केंद्रित करेगी, जिससे दुनिया भर में भारतीय सहकारी उत्पादों/सेवाओं की मांग बढ़ेगी और उनके लिए सर्वोत्तम संभव मूल्य प्राप्त होंगे। यह समिति खरीद, भंडारण, प्रसंस्करण, विपणन, ब्रांडिंग, लेबलिंग, पैकेजिंग, प्रमाणन, अनुसंधान एवं विकास आदि सहित विभिन्न गतिविधियों और सहकारी समितियों द्वारा उत्पादित सभी प्रकार की वस्तुओं और सेवाओं के व्यापार के माध्यम से निर्यात को बढ़ावा देगी। यह समिति वित्त की व्यवस्था करने, तकनीकी मार्गदर्शन प्रदान करने, प्रशिक्षण और क्षमता निर्माण में सहायता करने, बाज़ार आसूचना प्रणाली विकसित करने और उसे बनाए रखने, संबंधित सरकारी योजनाओं को लागू करने और सहकारी क्षेत्र तथा अन्य संबंधित संस्थाओं से निर्यात बढ़ाने वाली अन्य गतिविधियों में भी मदद करेगी।

कोई भी बहु-राज्य सहकारी समिति या किसी भी राज्य या संघ राज्य क्षेत्र में सहकारी समितियों से संबंधित किसी भी कानून के तहत पंजीकृत या पंजीकृत मानी जाने वाली कोई भी सहकारी समिति इस समिति की सदस्यता के लिए पात्र है।

एनसीईएल द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार, अब तक 11,034 सहकारी समितियों को सदस्यता प्रदान की गई है:-

क्र.सं.

सहकारी का प्रकार

संख्या

i.

पीएसीएस और अन्य प्राथमिक सहकारी (वर्ग-5)

10793

ii.

तहसील/जिला स्तरीय सहकारी समितियां (वर्ग-4)

216

iii.

बहु-राज्य सहकारी समितियां (वर्ग-3)

10

iv.

राज्य स्तरीय सहकारी समितियां (वर्ग-2)

10

v.

प्रमोटर सहकारी समितियां/संगठन (वर्ग-1)

5

एनसीईएल द्वारा अब तक निर्यात की गई कृषि वस्तुओं की कुल मात्रा और मूल्य निम्नानुसार है: - कुल मात्रा: 13,49,831.05 मीट्रिक टन

कुल मूल्य: 54,03,01,47,854.00 रुपए (5403.01 करोड़ रुपए)

वस्तु-वार ब्यौरा अनुलग्नक-ए में संलग्न है

सहकारिता मंत्रालय विदेशों में भारतीय मिशनों के माध्यम से सहकारी निर्यात इको-सिस्टम को मजबूत करने के लिए काम कर रहा है। इसके लिए उनसे अनुरोध किया जा रहा है कि वे बाजार की उपलब्धता के बारे में एनसीईएल को जानकारी प्रदान करें और अपने देश में आयातकों को एनसीईएल से परिचित कराएं।

जाम्बिया गणराज्य के सहकारिता मंत्रालय (एमओसी) और लघु एवं मध्यम उद्यम विकास मंत्रालय (एमओएसएमईडी) ने सहकारिता को बढ़ावा देने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। इसका उद्देश्य अन्य बातों के साथ-साथ दोनों देशों की सहकारी समितियों के बीच व्यापार गठबंधन के लिए आवश्यक सुविधाएं और साधन उपलब्ध कराना है।

इसके अलावा, एनसीईएल ने निम्नलिखित समझौते भी किए हैं:-

    1. सेनेगल सरकार के उद्योग एवं व्यापार मंत्रालय के साथ समझौता ज्ञापन।
    2. इंडोनेशिया गणराज्य की सिंटन वैंटेज ट्रेडिंग प्राइवेट लिमिटेड और पीटी सिंटन सुरिनी नुसंतारा के साथ समझौता ज्ञापन।

अनुलग्नक-1

वर्ष 2023-24 के लिए: निर्यात सारांश

क्रं.सं.

कृषि वस्तुएं

मात्रा (मीट्रिक

टन)

मूल्य (रुपये में)

1.

गैर बासमती सफेद चावल (निर्यात शुल्क)

230310.01 मीट्रिक टन

9,931,363,187

2.

साबुत टूटे चावल (छूट)

32194.00 मीट्रिक टन

1,070,769,516

3.

ताजा लाल प्याज

2530.00 मीट्रिक टन

94,094,000

4.

गेहूं

1025.29 मीट्रिक टन

35,116,011

कुल

266059.30 मीट्रिक टन

11,131,342,714

 

वर्ष 2024-25 के लिए: निर्यात सारांश

क्रं. सं.

कृषि वस्तुएं

मात्रा (मीट्रिक

टन)

मूल्य (रुपये में)

1.

शिशु आहार दूध

150.01 मीट्रिक टन

94,134,758

2.

जौ

30.00 मीट्रिक टन

9,391,108

3.

काली दाल

75.01 मीट्रिक टन

15,431,143

4.

काली मिर्च

15.00 मीट्रिक टन

20,116,381

5.

ब्राउन शुगर

180.00 मीट्रिक टन

25,344,221

6.

चना

120.00 मीट्रिक टन

46,626,692

7.

कॉर्न फ्लेक्स

60.00 मीट्रिक टन

35,573,522

8.

जीरा

15.00 मीट्रिक टन

15,376,000

9.

जीरा (छूट)

24.53 मीट्रिक टन

9,072,604

10.

ताजा लाल प्याज

5039.87 मीट्रिक टन

245,463,248

11.

लहसुन पाउडर

15.00 मीट्रिक टन

14,949,278

12.

स्वस्थ बिस्कुट

29.99 मीट्रिक टन

9,421,760

13.

इन्स्टैंट कॉफ़ी

30.01 मीट्रिक टन

28,713,860

14.

इन्स्टैंट नूडल्स

30.01 मीट्रिक टन

11,949,759

15.

इंस्टेंट सूप

15.00 मीट्रिक टन

8,530,609

16.

राजमा

150.00 मीट्रिक टन

34,337,140

17.

खुली चाय

16.00 मीट्रिक टन

7,452,418

18.

मोटे अनाज का आटा

150.00 मीट्रिक टन

39,655,386

19.

मिक्स फ्रूट जैम

37.51 मीट्रिक टन

16,130,215

20.

गैर बासमती सफेद चावल (निर्यात शुल्क)

280003.31 मीट्रिक टन

12,527,069,648

21.

जई

150.00 मीट्रिक टन

39,374,725

22.

आलू स्टार्च

120.00 मीट्रिक टन

47,907,618

23.

किशमिश

60.00 मीट्रिक टन

34,740,771

24.

लाल मसूर की दाल

75.00 मीट्रिक टन

17,543,130

25.

नमक

180.00 मीट्रिक टन

13,806,369

26.

ज्वार

1030.00 मीट्रिक टन

53,219,557

27.

चीनी

15246.50 मीट्रिक टन

686,168,800

28.

सूरजमुखी का तेल

480.00 मीट्रिक टन

86,163,010

29.

टी बैग

5.00 मीट्रिक टन

6,861,244

 

30.

हल्दी पाउडर

15.00 मीट्रिक टन

7,351,652

31.

गेहूं

0.001 मीट्रिक टन

178,047

32.

साबुत टूटे चावल (छूट)

775596.00 मीट्रिक टन

28,450,081,863

33.

पीली/काली/लाल मसूर

55.00 मीट्रिक टन

11,506,543

34.

पीली दाल

125.00 मीट्रिक टन

25,798,919

35.

पीला मक्का

3500.00 मीट्रिक टन

111,581,750

36.

पीले मटर

150.00 मीट्रिक टन

28,620,576

कुल

1082973.75 मीट्रिक टन

42,835,644,321

वर्ष 2025 से आज तक:

क्रं. सं.

कृषि वस्तुएं

मात्रा (मीट्रिक

टन)

मूल्य (रुपये में)

1.

साबुत जीरा

84.00 मीट्रिक टन

17,624,007.00

2.

उबला चावल

520.00 मीट्रिक टन

18,278,260.00

3.

हल्दी गांठ

168.00 मीट्रिक टन

25,948,440.00

4.

चावल (लंबा दाना)

26.005

1,310,111.10

कुल

798.005एमटी

63,160,818.10

केंद्रीय सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी।

***

पीके/केसी/केके/एसके


(Release ID: 2152504)
Read this release in: English , Urdu