कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय
राष्ट्रीय खाद्य तेल मिशन - ऑयल पाम (एनएमईओ-ओपी) के अंतर्गत वित्तीय सहायता में वृद्धि
Posted On:
01 AUG 2025 4:33PM by PIB Delhi
राष्ट्रीय खाद्य तेल मिशन - पाम ऑयल (एनएमईओ-ओपी) के अंतर्गत, ओडिशा सहित देश भर के पाम ऑयल किसानों को रोपण सामग्री, रखरखाव/प्रबंधन, पाम ऑयल के खेतों में अंतर-फसल, ड्रिप सिंचाई प्रणालियों की स्थापना, मशीनरी सहायता और पुराने बागानों में पुनः रोपण जैसे विभिन्न घटकों के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जा रही है। इसके अतिरिक्त, किसानों को मूल्य में उतार-चढ़ाव से बचाने और लाभ सुनिश्चित करने के लिए व्यवहार्यता अंतर भुगतान (वीजीपी) के रूप में एक मूल्य आश्वासन प्रणाली को शुरू किया गया है। एनएमईओ-ओपी के अंतर्गत घटक-वार वित्तीय सहायता मानदंडों को दर्शाने वाला विवरण अनुबंध-I में दिया गया है।
अनुबंध देखने के लिए कृपया यहाँ क्लिक करें।
यह जानकारी कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री श्री रामनाथ ठाकुर ने आज राज्यसभा में एक लिखित उत्तर में दी।
***********
पीके/एके/केसी/डीवी
(Release ID: 2151598)