भारी उद्योग मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

भारी उद्योगों के अंतर्गत केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों की स्थिति

Posted On: 01 AUG 2025 4:55PM by PIB Delhi

भारी उद्योग मंत्रालय (एमएचआई) के अंतर्गत 16 केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यम (सीपीएसई) कार्यरत हैं। इन 16 कार्यरत सीपीएसई की सूची, उनके पिछले तीन वर्षों के कारोबार और लाभ का विवरण अनुलग्नक-I में दिया गया है।

वर्ष 2019 से, दो सीपीएसई अर्थात् () भारत लेदर कॉर्पोरेशन लिमिटेड और () वेइ बर्ड इंडिया लिमिटेड (डब्ल्यूआईएल) और एचएमटी लिमिटेड की दो सहायक कंपनियों अर्थात् एचएमटी चिनार वॉचेस लिमिटेड और एचएमटी बियरिंग्स लिमिटेड का संबंधित उच्च न्यायालय/एनसीएलटी द्वारा नियुक्त आधिकारिक परिसमापक द्वारा परिसमापन किया जा चुका है। इन सीपीएसई के परिसमापन से प्राप्त राशि का उपयोग कंपनी अधिनियम 2013 के अनुसार आधिकारिक परिसमापक द्वारा लागू दिशानिर्देशों/नियमों के अनुसार किया गया है।

वर्तमान में, 15 सीपीएसई संबंधित माननीय उच्च न्यायालय/ट्रिब्यूनल के आदेशों के अनुसरण में आधिकारिक परिसमापक द्वारा परिसमापन के अधीन हैं। इन 15 सीपीएसई की सूची अनुबंध-II में दी गई है इन सीपीएसई में कोई नियमित कर्मचारी मौजूद नहीं है।

अनुलग्नक-I

 

पिछले तीन वर्षों में 16 परिचालनात्मक सीपीएसई की सूची और उनका कारोबार और लाभ

क्रम संख्या

सीपीएसई का नाम

कारोबार (करोड़ रुपये में)

पीबीटी/हानि (करोड़ रुपये में)

2022-23

2023-24

2024-25

2022-23

2023-24

2024-25

1

एंड्रयू यूल एंड कंपनी लिमिटेड

374.03

309.85

311.70

8.98

(73.18)

(28.49)

2

ब्रिज एंड रूफ सीपी. (इंडिया) लिमिटेड

3328.35

4014.28

4532.03

56.65

101.36

140.31

3

ब्रेथवेट, बर्न एंड जेसप कंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड

301.79

250.10

182.77

13.09

27.95

40.09

4

भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड

22136

22921

27355

686

220

725

5

सीमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड

440.31

417.05

325

95.29

95.05

31

6

इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट्स (इंडिया) लिमिटेड

1131.96

843.97

1445.25

2.6

(65.07)

0.20

7

हेवी इंजीनियरिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड

91.43

165.12

339.06

(230.85)

(275.19)

(226.99)

8

एचएमटी (इंटरनेशनल) लिमिटेड

14

18

15

0.31

4.81

1.99

9

एचएमटी मशीन टूल्स लिमिटेड

142

100

111

(132)

(155)

(161)

10

एचएमटी लिमिटेड

52

48

26

14.91

17.47

18.94

11

हिंदुस्तान साल्ट्स लिमिटेड

29.27

19.75

3.28

10.49

13.23

1.75

12

इंस्ट्रूमेंटेशन लिमिटेड

82.84

101.79

134

4.86

7.01

13.78

13

नेपा लिमिटेड

27.17

124.58

46.36

(105.79)

(126.76)

(111.38)

14

रिचर्डसन एंड क्रुडास लिमिटेड

29.11

30.57

32.53

16.99

23.26

25.47

15

राजस्थान इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंस्ट्रूमेंट्स लिमिटेड

120.19

185.78

157.49

(16.70)

4.37

(12.24)

16

सांभर साल्ट्स लिमिटेड

45.17

65.67

46.39

11.58

20.17

9.19

 

 

अनुबंध द्वितीय

परिसमापन के अधीन सीपीएसई

 

क्र. सं.

कंपनी का नाम


  1.  

रे रोले बर्न लिमिटेड


  1.  

टायर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड


  1.  

भारत ऑप्थाल्मिक ग्लास लिमिटेड


  1.  

माइनिंग एंड एलाइड मशीनरी कॉर्पोरेशन लिमिटेड


  1.  

भारत प्रोसेस एंड मैकेनिकल इंजीनियर्स लिमिटेड


  1.  

भारत ब्रेक्स एंड वाल्व्स लिमिटेड


  1.  

साइकिल कॉर्पोरेशन इंडिया लिमिटेड


  1.  

पुनर्वास उद्योग निगम लिमिटेड


  1.  

भारत यंत्र निगम लिमिटेड


  1.  

त्रिवेणी स्ट्रक्चरल्स लिमिटेड


  1.  

राष्ट्रीय औद्योगिक विकास निगम लिमिटेड


  1.  

टैनरी एंड फुटवियर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड


  1.  

हिंदुस्तान पेपर कॉर्पोरेशन लिमिटेड


  1.  

नागालैंड पल्प एंड पेपर कंपनी लिमिटेड


  1.  

हिंदुस्तान फोटो फिल्म्स मैन्युफैक्चरिंग कंपनी लिमिटेड

 

भारी उद्योग एवं इस्पात राज्य मंत्री श्री भूपतिराजू श्रीनिवास वर्मा ने राज्यसभा में एक लिखित उत्तर में यह जानकारी दी।

*****

पीके/एके/केसी/एमकेएस/डीए

 


(Release ID: 2151550)
Read this release in: English , Urdu