वस्त्र मंत्रालय
समर्थ योजना के अंतर्गत लाभार्थी
Posted On:
01 AUG 2025 2:23PM by PIB Delhi
वस्त्र मंत्रालय संगठित वस्त्र और संबंधित क्षेत्रों में रोज़गार सृजन हेतु उद्योग के प्रयासों को पूरक बनाने के लिए माँग-आधारित, रोजगार-उन्मुख कौशल कार्यक्रम प्रदान करने के उद्देश्य से समर्थ (वस्त्र क्षेत्र में क्षमता निर्माण योजना) को क्रियान्वित कर रहा है। यह कार्यक्रम संगठित क्षेत्र में कताई और बुनाई को छोड़कर, वस्त्र उद्योग की संपूर्ण मूल्य श्रृंखला को कवर करता है। समर्थ योजना के अंतर्गत 24.07.2025 तक कुल 4,57,724 लाभार्थियों को प्रशिक्षित (उत्तीर्ण) किया जा चुका है और 88% महिला लाभार्थियों सहित 3,55,662 लाभार्थियों को नियुक्त किया जा चुका है।
योजना के कार्यान्वयन और निगरानी में आसानी के लिए वस्त्र मंत्रालय के पास आधार-सक्षम बायोमेट्रिक उपस्थिति प्रणाली द्वारा समय उपस्थिति और संपूर्ण समाधान वाला एक मजबूत सॉफ्टवेयर प्लेटफ़ॉर्म है।
यह जानकारी कपड़ा राज्य मंत्री श्री श्री पवित्रा मार्गेरिटा ने आज राज्यसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में दी।
***
पीके/ एके / केसी/ एसके
(राज्यसभा यूएस प्रश्न 1599)
(Release ID: 2151304)