कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

संसद प्रश्न: मंत्रालयों और विभागों में रिक्त पद

Posted On: 31 JUL 2025 7:55PM by PIB Delhi

01.03.2021 तक केंद्र सरकार के अंतर्गत सभी मंत्रालयों और विभागों में स्वीकृत पदों की कुल संख्या 40,35,203 थी। केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों/विभागों में पद और आवश्यकता के आधार पर रिक्तियों का होना और उनका भरा जाना एक सतत प्रक्रिया है। रिक्तियों और की गई नियुक्तियों का विवरण संबंधित मंत्रालयों/विभागों द्वारा रखा जाता है। इसके अलावा, व्यय विभाग की वेतन अनुसंधान इकाई विभिन्न मंत्रालयों/विभागों में स्वीकृत पदों और पदस्थ व्यक्तियों से संबंधित समेकित आंकड़ों वाली वार्षिक रिपोर्ट प्रकाशित करती है। वेतन अनुसंधान इकाई की वार्षिक रिपोर्ट व्यय विभाग की वेबसाइट https://doe.gov.in/hi/annual-report-pay-and-allowances पर सार्वजनिक रूप से उपलब्ध हैं।

सरकार ने सभी मंत्रालयों/विभागों को सीधी भर्ती के माध्यम से रिक्त/अपूर्ण पदों को भरने के लिए समय पर और अग्रिम कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए हैं। इन निर्देशों के अनुसार, मंत्रालयों/विभागों को सीधी भर्ती के पदों के संबंध में अपनी रिक्तियों की स्थिति की सूचना संबंधित भर्ती एजेंसियों को देने के लिए अग्रिम कार्रवाई करनी होगी ताकि सीधी भर्ती के रिक्त पदों को समय पर भरा जा सके। पदोन्नति के माध्यम से रिक्तियों को भरने के लिए, विभागीय पदोन्नति समिति (डीपीसी) की बैठकें आयोजित करने हेतु एक आदर्श कैलेंडर निर्धारित किया गया है।

सभी मंत्रालयों/विभागों से निर्धारित समय-सीमा का पालन करने का अनुरोध किया गया है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि पैनल समय पर तैयार हों और रिक्ति वर्ष के दौरान रिक्तियों के उत्पन्न होने पर उनका उपयोग किया जा सके। प्रतिनियुक्ति के माध्यम से रिक्त पदों को भरने के लिए, वेतन मैट्रिक्स में स्तर 13ए और उससे नीचे के पदों पर नियुक्तियाँ करने हेतु मंत्रालयों/विभागों को शक्तियाँ सौंपी गई हैं। इन सभी उपायों से केंद्र सरकार में नियुक्तियों की गति और मात्रा में तेजी लाने और रिक्त पदों को भरने में उल्लेखनीय मदद मिली है।

इसके अलावा, जून 2022 से, केंद्र सरकार में रिक्त पदों को संबंधित मंत्रालयों/विभागों द्वारा मिशन भर्ती के अंतर्गत मिशन-मोड में भरा जा रहा है। नियमित अंतराल पर 45-50 शहरों में रोज़गार मेले आयोजित किए जा रहे हैं, जो केंद्र सरकार के मंत्रालयों/विभागों/संगठनों में रिक्तियों को समयबद्ध तरीके से भरने में उत्प्रेरक का काम करते हैं।

यह जानकारी डॉ. जितेंद्र सिंह, केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी, पृथ्वी विज्ञान राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री, कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन राज्य मंत्री, परमाणु ऊर्जा विभाग और अंतरिक्ष विभाग ने 24 जुलाई 2025 को राज्यसभा में एक लिखित उत्तर में दी है।

******

पीके/एके/केसी/एसजी


(Release ID: 2151101)
Read this release in: English