जल शक्ति मंत्रालय
जेजेएम के तहत कार्य की गुणवत्ता
Posted On:
31 JUL 2025 4:10PM by PIB Delhi
अगस्त 2019 से, भारत सरकार राज्यों के साथ साझेदारी में जल जीवन मिशन (जेजेएम) - हर घर जल को क्रियाशील नल जल कनेक्शन के माध्यम से देश के प्रत्येक ग्रामीण घर में पीने योग्य पानी का प्रावधान करने के लिए लागू कर रही है।
पेयजल राज्य का विषय होने के कारण, राज्य ही पेयजल आपूर्ति योजनाओं की योजना, डिज़ाइन, अनुमोदन और कार्यान्वयन करते हैं। भारत सरकार तकनीकी और वित्तीय सहायता प्रदान करके राज्यों के प्रयासों में सहायता करती है। इस प्रकार, ग्रामीण जल आपूर्ति परियोजनाओं के कार्यान्वयन हेतु निविदा प्रक्रिया और संबंधित एजेंसियों सहित व्यक्तिगत परियोजनाओं/योजनाओं का विवरण सरकार के स्तर पर नहीं रखा जाता। इसके अलावा, कार्य की गुणवत्ता, बिलों का भुगतान, कार्य आवंटन आदि सहित अन्य शिकायतों/शिकायतों का निपटारा राज्य/संघ राज्य क्षेत्र स्तर पर किया जाता है। इस विभाग में अब तक प्राप्त ऐसे किसी भी मामले/अभ्यावेदन को आवश्यक कार्रवाई हेतु राज्य सरकार को भेज दिया गया है।
पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, मानक सांख्यिकीय नमूने के आधार पर, एक स्वतंत्र तृतीय-पक्ष एजेंसी के माध्यम से, मिशन के अंतर्गत प्रदान किए गए घरेलू नल जल कनेक्शनों की कार्यक्षमता का मूल्यांकन करता है। कार्यक्षमता मूल्यांकन 2022 के दौरान, यह पाया गया कि 86% घरों (HH) में कार्यशील नल कनेक्शन थे। इनमें से 85% को पर्याप्त मात्रा में पानी मिल रहा था, 80% को उनकी पाइप जलापूर्ति योजना के लिए निर्धारित जल आपूर्ति अनुसूची के अनुसार नियमित रूप से पानी मिल रहा था, और 87% घरों को निर्धारित जल गुणवत्ता मानकों के अनुसार पानी मिल रहा था। पिछले कार्यक्षमता मूल्यांकन 2022 की एक प्रति सार्वजनिक डोमेन में उपलब्ध है और इसे https://jaljeevanmission.gov.in/functionality-reports पर देखा जा सकता है ।
नल जल कनेक्शन के माध्यम से सार्वभौमिक कवरेज सुनिश्चित करने के लिए , विभाग ने कार्यक्रम के कार्यान्वयन की निगरानी और मूल्यांकन के लिए एक व्यापक बहु-स्तरीय और बहु-प्रारूप प्रणाली विकसित की है, लक्षित वितरण के लिए परिवार के मुखिया के आधार को जोड़ना और विशिष्ट परिणामों की निगरानी, वैधानिक प्रावधानों के अधीन, बनाई गई परिसंपत्तियों की जियो-टैगिंग, भुगतान करने से पहले तीसरे पक्ष के निरीक्षण, सेंसर-आधारित IoT समाधान आदि के माध्यम से गांवों में पानी की आपूर्ति की माप और निगरानी आदि।
पूरे देश में जेजेएम की योजना बनाने और उसे लागू करने के लिए कई कदम उठाए गए हैं, जिसमें राज्यों /केंद्र शासित प्रदेशों की संतृप्ति योजनाओं और वार्षिक कार्य योजनाओं (एएपी) पर संयुक्त चर्चा और उन्हें अंतिम रूप देना, कार्यान्वयन की नियमित समीक्षा, क्षमता निर्माण के लिए कार्यशालाएं/सम्मेलन/वेबिनार, प्रशिक्षण, ज्ञान साझा करना, तकनीकी सहायता प्रदान करने के लिए बहु-विषयक टीम द्वारा क्षेत्र का दौरा आदि शामिल हैं। जेजेएम के कार्यान्वयन के लिए एक विस्तृत परिचालन दिशानिर्देश; ग्रामीण घरों में सुरक्षित पेयजल उपलब्ध कराने के लिए ग्राम पंचायतों और वीडब्ल्यूएससी के लिए मार्गदर्शन और आंगनवाड़ी केंद्रों, आश्रम शालाओं और स्कूलों में पाइप से जलापूर्ति प्रदान करने के लिए एक विशेष अभियान पर दिशानिर्देश राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के साथ साझा किए गए हैं ताकि जल जीवन मिशन की प्रभावी योजना और कार्यान्वयन को सुविधाजनक बनाया जा सके।
यह जानकारी आज लोक सभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में जल शक्ति राज्य मंत्री श्री वी. सोमन्ना द्वारा दी गई।
***
पीके/ एके / केसी/ एनकेएस / डीए
(Release ID: 2151094)