जनजातीय कार्य मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

बांसवाड़ा, राजस्थान में एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय

Posted On: 31 JUL 2025 4:52PM by PIB Delhi

आज लोकसभा में, जनजातीय कार्यों के केंद्रीय राज्य मंत्री (एमओएस) श्री दुर्गादास उइके ने श्री राजकुमार रोत के एक अतारांकित प्रश्न का उत्तर देते हुए बताया कि हालांकि एक ब्लॉक में ईएमआरएस स्कूलों के निर्माण के लिए दोहरे मानदंडों को पूरा किया जाना है, लेकिन 2018-19 में केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा पहले से ही अनुमोदित और संविधान के अनुच्छेद 275 (1) के तहत पहले से स्वीकृत ईएमआरएस के अलावा, कोई नया एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय (ईएमआरएस) विचाराधीन नहीं है, क्योंकि मंत्रालय वर्तमान में केवल पहले से ही स्वीकृत 728 ईएमआरएस पर ध्यान केंद्रित कर रहा है।

बांसवाड़ा संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत सभी 13 ब्लॉक ईएमआरएस के दोहरे मानदंड को पूरा करते हैं, अर्थात प्रत्येक ब्लॉक में न्यूनतम 20,000 अनुसूचित जनजाति जनसंख्या और 50% से अधिक अनुसूचित जनजाति जनसंख्या। ईएमआरएस का ज़िला और ब्लॉकवार विवरण इस प्रकार है:

ज़िला

ब्लॉक

जुड़वां मानदंड पूरे हुए

ईएमआरएस उपस्थित

बांसवाड़ा

आनंदपुरी

हाँ

ईएमआरएस पडोला

आनंदपुरी

हाँ

ईएमआरएस सुंदरव

बागीडोरा

हाँ

ईएमआरएस बागीडोरा

बांसवाड़ा

हाँ

ईएमआरएस अबापुरा (गामडा)

गढ़ी

हाँ

ईएमआरएस गढ़ी परखेला

कुशलगढ़

हाँ

ईएमआरएस कुशलगढ़

सज्जनगढ़

हाँ

नहीं

छोटी सरवन

हाँ

नहीं

घाटोल

हाँ

नहीं

डूंगरपुर

डूंगरपुर

हाँ

ईएमआरएस डूंगरपुर

सबला

हाँ

ईएमआरएस पर्दा चुंडावत

सागबारा

हाँ

ईएमआरएस सागवाड़ा

सिमलवाड़ा

हाँ

ईएमआरएस सिमलवाड़ा

बिछिवाड़ा

हाँ

नहीं

कुल

13

13

10

 

*****

पीके/एके/केसी/एसजी/डीए


(Release ID: 2150972)
Read this release in: English , Urdu