संचार मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

संचार मित्र योजना का शुभारंभ

Posted On: 30 JUL 2025 4:14PM by PIB Delhi

संचार मित्र योजना का उद्देश्य युवा शक्ति - भारत के युवाओं को डिजिटल सशक्तिकरण और सामाजिक संपर्क के उत्प्रेरक के रूप में शामिल करना है। संचार मित्र के रूप में नामित विद्यार्थियों से अपेक्षा की जाती है कि वे समुदायों, शैक्षणिक संस्थानों, सार्वजनिक स्थानों आदि में सक्रिय रूप से जागरूकता अभियान चलाएं। इन अभियानों में नागरिक-केन्द्रित दूरसंचार सेवाओं, दूरसंचार से जुड़ी धोखाधड़ी की रोकथाम और मोबाइल सुरक्षा जैसे प्रमुख दूरसंचार-संबंधी मुद्दों पर ध्यान केन्द्रित किया जाएगा। इससे डिजिटल सुरक्षा को बढ़ावा मिलेगा और जिम्मेदार दूरसंचार उपयोग को बढ़ावा मिलेगा।

यह योजना उन तकनीकी संस्थानों के विद्यार्थियों के लिए खुली है, जिनके पास दूरसंचार, इलेक्ट्रॉनिक्स, कंप्यूटर, साइबर सुरक्षा या इसी तरह के सक्रिय कार्यक्रम हैं और जो इस योजना में भाग लेने के लिए सहमत हुए हैं।

जी हां, इस योजना को देशव्यापी कार्यान्वयन के उद्देश्य से शुरू कर दिया गया है। दूरसंचार विभाग के क्षेत्रीय कार्यालयों - एलएसए - ने इस योजना में भागीदारी के लिए संस्थानों से संपर्क करना शुरू कर दिया है।

संचार मित्रों को साइबर सुरक्षा, दूरसंचार क्षेत्र में उभरती प्रौद्योगिकियों, दूरसंचार नीतियों व  विनियमों आदि जैसे विषयों पर विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण प्रदान किए जायेंगे। चयनित संचार मित्रों को अनुसंधान एवं विकास तथा नवाचार परियोजनाओं, आईटीयू मानकों एवं नीतिगत कार्यों, तकनीकी सम्मेलनों, उद्योग जुड़ाव आदि का अनुभव करने का अवसर भी मिलेगा। यह योजना एक कुशल एवं प्रेरित श्रमशक्ति का मार्गदर्शन करके दूरसंचार से जुड़े अनुसंधान, विकास और मैन्यूफ़ैक्चरिंग केन्द्र बनने के भारत के दृष्टिकोण को साकार करने में भी योगदान देती है।

यह जानकारी संचार एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री डॉ. पेम्मासानी चंद्रशेखर ने आज लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में दी।

****

एमजी/एके/केसी/आर


(Release ID: 2150387)
Read this release in: English , Urdu