विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय
संसद प्रश्न: पशु परीक्षण के विकल्प अपनाने की स्थिति
Posted On:
30 JUL 2025 4:51PM by PIB Delhi
जैव प्रौद्योगिकी विभाग ने 3डी ऊतक मॉडलों जैसे कि आर्गेनॉइड मॉडलों या इन-विट्रो सिस्टम संभावित अनुप्रयोगों के लिए 3डी प्रिंटेड मॉडल, सेल थेरेपी, औषधि अनुसंधान के लिए पूर्व-क्लिनिकल मॉडल, रोग के पैथोफिजियोलॉजी को समझने के लिए इन-विट्रो सेल आधारित मॉडलों को विकसित करने एवं पोषण देने वाली पहलें की हैं। जैव प्रौद्योगिकी विभाग का एक स्वायत्त संस्थान ब्रिक-इनस्टेम, 3डी ऊतक एवं जीवाणु मॉडल विकसित कर रहा है ताकि नए रासायनिक तत्वों की विकासात्मक विषाक्तता का परीक्षण एवं माप किया जा सके, जो औषधि अन्वेषण कार्यक्रमों को सक्षम कर सके, जानवरों के मॉडल के उपयोग को समाप्त करके विकासात्मक विषाक्तता का अध्ययन कर सकें। हालांकि विभाग ने अभी तक गैर-जानवर विकल्पों की मान्यता के लिए प्रोटोकॉल विकसित नहीं किया है।
इस संबंध में नियामक चुनौतियों पर चर्चा करने के लिए बीआईआरएसी द्वारा प्रारंभिक परामर्शात्मक चर्चा शुरू की गई है लेकिन विभाग ने अभी तक इन विकल्पों को मान्यता देने एवं अपनाने में सहायता के लिए नियामक प्राधिकरणों के साथ कोई बातचीत नहीं की है। मान्य गैर-पशु परीक्षण विधियों का ऐसा कोई राष्ट्रीय भंडार या सार्वजनिक रूप से सुलभ डेटाबेस अभी तक स्थापित नहीं किया गया है।
विभाग अनुसंधान एवं नवाचार के लिए गैर-पालतू तरीकों के अनुप्रयोग के लिए प्रक्रियाओं या प्रौद्योगिकियों के विकास का समर्थन कर रहा है, जैसे कि सेल थेरेपी, दवा खोज के लिए पूर्व-क्लिनिकल मॉडल, दवाओं/लीड अणुओं/नई रासायनिक संस्थाओं/टीकों आदि की स्क्रीनिंग और रोग जीवविज्ञान के लिए इन-विट्रो आधारित मॉडल। हालांकि, अब तक अनुसंधान परियोजनाओं एवं बायोटेक स्टार्ट-अप के लिए डीबीटी के वित्त पोषण दिशानिर्देशों में, जहां भी वैज्ञानिक रूप से संभव हो, गैर-पशु विधियों के उपयोग को अनिवार्य या प्रोत्साहित नहीं किया गया है।
बीआईआरएसी ने 3डी ऊतक मॉडल, ऑर्गन-ऑन-चिप, इन-विट्रो मॉडल सिस्टम और गैर-पशु विधियों के लिए प्लेटफॉर्म विकसित करने के लिए पैंडोरम टेक्नोलॉजीज, रीजीन बायोसाइंसेज, आईएसएमओ बायो-फोटोनिक्स प्राइवेट लिमिटेड, स्ट्रैंड लाइफ साइंसेज और श्री रामचंद्र इंस्टीट्यूट फॉर हायर एजुकेशन एंड रिसर्च को परियोजनाओं का समर्थन किया है। जैव प्रौद्योगिकी विभाग की एक स्वायत्त संस्थान, ब्रिक-इनस्टेम की एक स्पिन-ऑफ कंपनी है जो भारतीय शिक्षा जगत एवं उद्योग के लिए वैकल्पिक और सस्ती प्रयोगशाला अभिकर्मकों और विष विज्ञान मॉडल विकसित करने के लिए समर्पित है। जैव प्रौद्योगिकी विभाग ने इस क्षेत्र में कोई अंतर्राष्ट्रीय सहयोग नहीं किया है।
यह जानकारी केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी; पृथ्वी विज्ञान राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) तथा प्रधानमंत्री कार्यालय, परमाणु ऊर्जा विभाग, अंतरिक्ष विभाग, कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने आज लोकसभा में एक लिखित उत्तर में दी।
***
पीके/एके/केसी/एके/एसएस
(Release ID: 2150383)