कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय
नेपाल संसदीय प्रतिनिधिमंडल ने कृषि सचिव और कृषि अनुसंधान एवं शिक्षा विभाग सचिव से मुलाकात की
बैठक के दौरान कृषि क्षेत्र में भारत की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला गया
Posted On:
29 JUL 2025 9:15PM by PIB Delhi
नेपाल के पूर्व मंत्री एवं सांसद (नेपाली कांग्रेस) श्री संजय कुमार गौतम के नेतृत्व में नेपाल के सांसदों का एक 16 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल आज कृषि भवन, नई दिल्ली आया। नेपाल के फ्री यूथ डेमोक्रेटिक ऑर्गनाइजेशन (एफवाईडीओएन) का प्रतिनिधित्व करने वाले इस प्रतिनिधिमंडल ने कृषि एवं किसान कल्याण विभाग (डीएएंडएफडब्ल्यू) के सचिव श्री देवेश चतुर्वेदी और कृषि अनुसंधान एवं शिक्षा विभाग (डीएआरई) के सचिव डॉ. मांगी लाल जाट के साथ विस्तृत चर्चा की।
इस यात्रा ने नेपाली सांसदों को कृषि के विभिन्न पहलुओं में भारत की प्रगति को समझने का अवसर प्रदान किया। इस दौरान मृदा स्वास्थ्य प्रबंधन, उर्वरक उपयोग, परिशुद्ध कृषि, सिंचाई, कृषि विपणन, फसल बीमा, जलवायु परिवर्तन अनुकूलन और किसान कल्याण पहल जैसे प्रमुख विषयों पर चर्चा हुई।
प्रतिनिधिमंडल को संबोधित करते हुए, खाद्य एवं कृषि मंत्रालय के सचिव श्री देवेश चतुर्वेदी ने खाद्य सुरक्षा के साथ-साथ पोषण सुरक्षा सुनिश्चित करने पर भारत के ध्यान पर ज़ोर दिया। उन्होंने किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ), कृषि में डिजिटलीकरण, परिशुद्ध कृषि और जोखिम न्यूनीकरण उपायों सहित प्रमुख पहलों पर विस्तार से चर्चा की। इन पहलों से कृषक समुदाय को काफ़ी मज़बूती मिली है। उन्होंने भारत और नेपाल के बीच गहरे ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और कूटनीतिक संबंधों पर भी प्रकाश डाला और कृषि क्षेत्र में सहयोग को अधिक मज़बूत करने की भारत की प्रतिबद्धता दोहराई।
कृषि अनुसंधान एवं शिक्षा विभाग के सचिव डॉ. मांगी लाल जाट ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि भारत, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) के संस्थानों और कृषि विश्वविद्यालयों के अपने विशाल नेटवर्क के माध्यम से कृषि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी में सहयोग बढ़ाने के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने नीतिगत, तकनीकी स्तर पर और किसानों एवं उद्योगों के बीच मज़बूत संबंधों को बढ़ावा देकर भारत-नेपाल सहयोग को मज़बूत करने के लिए एक बहुआयामी दृष्टिकोण पर ज़ोर दिया।
बैठक में कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) और विदेश मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया।
*******
पीके/एके/केसी/केके/एसके
(Release ID: 2150065)