इस्‍पात मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

कच्चे इस्पात की क्षमता बढ़ाने का लक्ष्य

Posted On: 29 JUL 2025 4:59PM by PIB Delhi

इस्पात एक विनियमन-मुक्त क्षेत्र है और सरकार इस्पात क्षेत्र के विकास के लिए अनुकूल नीतिगत वातावरण बनाकर एक सुविधाप्रदाता के रूप में कार्य करती है। राष्ट्रीय इस्पात नीति, 2017 में घरेलू मांग, निर्यात और विभिन्न अन्य कारकों में वृद्धि के अनुमानों के आधार पर वर्ष 2030 तक 300 मिलियन टन (एमटी) कच्चे इस्पात की क्षमता और 255 एमटी उत्पादन की परिकल्पना की गई है। वर्ष 2024-25 के लिए कच्चे इस्पात की क्षमता और उत्पादन क्रमशः 200.33 मिलियन टन और 152.18 मिलियन टन थे।

पिछले दो वर्षों और चालू वर्ष में चीन से तैयार इस्पात के आयात का विवरण, साथ ही समग्र आयात में इसकी हिस्सेदारी, नीचे दी गई है:-

तैयार इस्पात आयात (एमएनटी)

वर्ष

चीन से आयात

कुल आयात

चीन का प्रतिशत हिस्सा

2023-24

2.69

8.32

32.3

2024-25

2.53

9.55

26.5

अप्रैल-जून2025-26*

0.31

1.38

22.4

स्रोत: संयुक्त संयंत्र समिति (जेपीसी); *अनंतिम; एमएनटी=मिलियन टन

 

केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री श्री भूपतिराजू श्रीनिवास वर्मा ने आज लोकसभा में एक लिखित उत्तर में यह जानकारी दी।

*******

पीके/एके/केसी/एमकेएस/


(Release ID: 2149972)
Read this release in: English , Urdu