भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग
सीसीआई ने अनंतम हाईवेज ट्रस्ट ("इनविट"), अल्फा अल्टरनेटिव्स फंड एडवाइजर्स एलएलपी ("अल्फा अल्टरनेटिव्स") अवं अन्य (प्रायोजक और प्रायोजक समूह) और दिलीप बिल्डकॉन ("डीबीएल") एवं डीबीएल इंफ्रावेंचर्स ("डीआईपीएल") को शामिल करते हुए प्रस्तावित संयोजन को मंजूरी दी
Posted On:
29 JUL 2025 11:10AM by PIB Delhi
भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने प्रस्तावित संयोजन को मंजूरी दे दी है, जिसमें अन्य बातों के अलावा अनंतम हाईवेज ट्रस्ट ("इनविट"), अल्फा अल्टरनेटिव्स फंड एडवाइजर्स एलएलपी ("अल्फा अल्टरनेटिव्स") एवं अन्य (प्रायोजक और प्रायोजक समूह) और दिलीप बिल्डकॉन ("डीबीएल") और डीबीएल इंफ्रावेंचर्स ("डीआईपीएल") शामिल हैं।
"प्रस्तावित संयोजन" में इनविट (अपने आईएम के माध्यम से कार्यरत) द्वारा लक्षित एसपीवी के संबंधित शेयरधारकों से निम्नलिखित का अधिग्रहण शामिल है: (i) डोडबल्लापुर होसकोटे हाईवेज़ लिमिटेड, रेपल्लेवाड़ा हाईवेज़ लिमिटेड, ध्रोल भद्र हाईवेज़ लिमिटेड, नरेनपुर पूर्णिया हाईवेज़ लिमिटेड, विल्लुपुरम हाईवेज़ लिमिटेड, बैंगलोर मालुर हाईवेज़ लिमिटेड, मालुर बांगरपेट हाईवेज़ लिमिटेड और डीपीजे पोलाची एचएएम प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड की 100 प्रतिशत शेयरधारिता; और (ii) पीएचएल का 49 प्रतिशत। प्रतिफल के रूप में, लक्षित एसपीवी ( अर्थात , प्रायोजक और प्रायोजक समूह, डीबीएल और डीआईपीएल) के शेयरधारकों को इनविट की लिस्टिंग पर इसमें इकाइयां आवंटित की जाएंगी।
प्रायोजक ने अनंतम हाईवे ट्रस्ट की स्थापना भारतीय ट्रस्ट अधिनियम, 1882 के प्रावधानों के तहत एक अंशदायी, निश्चित, अपरिवर्तनीय ट्रस्ट के रूप में की थी। इस ट्रस्ट को 19 अगस्त, 2024 को इनविट विनियमों के तहत सेबी के साथ एक बुनियादी ढांचा निवेश ट्रस्ट के रूप में पंजीकृत किया गया था।
प्रायोजक भारत में निगमित एक सीमित देयता भागीदारी संस्था है। यह सेबी के साथ वैकल्पिक निवेश निधियों के लिए एक निवेश सलाहकार, पोर्टफोलियो प्रबंधक और निवेश प्रबंधक के रूप में पंजीकृत है। यह अपने ग्राहकों को निधि और परिसंपत्ति प्रबंधन सेवाएं प्रदान करती है और बुनियादी ढांचा क्षेत्र सहित विभिन्न कंपनियों में निवेश करती है। प्रायोजक और प्रायोजक समूह, अल्फा अल्टरनेटिव्स समूह का हिस्सा हैं।
डीबीएल मुख्य रूप से (i) सड़क और राजमार्गों का निर्माण; (ii) जलापूर्ति और सिंचाई परियोजनाओं का निर्माण; (iii) मेट्रो और हवाई अड्डों का निर्माण; (iv) सुरंग निर्माण परियोजनाएं; (v) ईपीसी आधार पर खनन परिचालन परियोजनाएं; (vi) विशेष पुल और शहरी विकास; और (vii) बुनियादी ढांचे का रखरखाव तथा संचालन व्यवसाय जैसे क्षेत्रों में कार्यरत है। डीबीएल भारत में 19 राज्यों और 1 केंद्र शासित प्रदेश में उपस्थिति के साथ बीओटी सड़क परियोजनाओं का रखरखाव और संचालन करता है।
डीआईपीएल, डीबीएल की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है, और दोनों डीबीएल समूह से जुड़े हैं।
लक्षित एसपीवी भारत के कई राज्यों में सड़क परिसंपत्तियों का संचालन करते हैं।
आयोग का विस्तृत आदेश बाद में जारी किया जाएगा।
*****
पीके/एके/केसी/एके
(Release ID: 2149660)