पर्यटन मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

इंडियाटूरिज्म दिल्ली ने सांस्कृतिक रंगों के साथ तीज उत्सव का जश्न मनाया

प्रविष्टि तिथि: 28 JUL 2025 6:00PM by PIB Delhi

पर्यटन मंत्रालय के इंडियाटूरिज्म दिल्ली ने 28 जुलाई 2025 को 88, जनपथ, नई दिल्ली स्थित अपने कार्यालय परिसर में बेहद खुशी और उल्लास के साथ तीज महोत्सव का सफलतापूर्वक आयोजन किया। इस कार्यक्रम में घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय दोनों ही मेहमानों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और इस दौरान भारतीय परंपराओं, संस्कृति और आतिथ्य का भाव देखने को मिला।

A group of people in a roomAI-generated content may be incorrect.

राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब जैसे उत्तरी राज्यों में बड़े स्तर पर मनाई जाने वाली तीज, मानसून के आगमन, साथ ही देवी पार्वती और भगवान शिव के पवित्र पुनर्मिलन का प्रतीक है। यह त्योहार समृद्धि, भक्ति और स्त्रीत्व का प्रतीक है, जिसे पारंपरिक रूप से महिलाएं संगीत, नृत्य, मेहंदी और उत्सव के रीति-रिवाजों के साथ मनाती हैं।

A group of women sitting in a roomAI-generated content may be incorrect.

इस कार्यक्रम में कई रंगारंग गतिविधियाँ शामिल थीं, जिनमें शामिल थीं:

  • राजस्थान के पारंपरिक लोक प्रदर्शन
  • मेहंदी लगाने के बूथ
  • रंगीन पारंपरिक परिधानों और रंग-बिरंगी चूड़ियों से सजी महिलाएँ
  • शुद्ध उत्तर भारतीय उत्सवी व्यंजन
  • तीज की भावना को दर्शाती सुंदर थीम आधारित सजावट
  • कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों को पारंपरिक भारतीय मिठाइयां खिलाईं गई

इस कार्यक्रम का खास आकर्षण रही विदेशी पर्यटकों की मौजूदगी, जिन्होंने इस सांस्कृतिक उत्सव में पूरे जोश के साथ भाग लिया, मेहंदी के डिज़ाइन आज़माए, भारतीय व्यंजनों का भी आनंद लिया। उनकी भागीदारी ने इस उत्सव में अंतर्राष्ट्रीय रंग भरते हुए इसे जीवंत बना दिया और भारत की जोश-ओ-खरोश से भरी परंपराओं में बढ़ती वैश्विक दिलचस्पी को उजागर किया।

A group of people dancing in a roomAI-generated content may be incorrect.

इस महोत्सव में पर्यटन मंत्रालय के अधिकारी, राज्य पर्यटन बोर्डों के प्रतिनिधि, और टूर ऑपरेटरों, होटल व्यवसायियों, ट्रैवल एजेंटों, गाइडों और कारीगरों समेत पर्यटन से जुड़े तमाम हितधारकों ने हिस्सा लिया। इस महोत्सव ने भारत की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देने, स्थानीय शिल्पकारों और कलाकारों को प्रोत्साहित करने और सांस्कृतिक आदान-प्रदान को बढ़ावा देने के लिए एक मंच के रूप में कार्य किया।

A group of men sitting on the floor playing instrumentsAI-generated content may be incorrect.

***

पीके/एके/केसी/एनएस/एसएस


(रिलीज़ आईडी: 2149457) आगंतुक पटल : 20
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu