आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

देश में लाइट हाउस की स्थिति

Posted On: 28 JUL 2025 5:58PM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री आवास योजना - शहरी (पीएमएवाई-यू) के तहत, निर्माण क्षेत्र के विभिन्न हितधारकों द्वारा नवीन, टिकाऊ, पर्यावरण के अनुकूल और आपदा-रोधी तकनीकों और निर्माण सामग्रियों को बढ़ावा देने और उन्हें अपनाने के लिए एक प्रौद्योगिकी उप-मिशन (टीएसएम) की स्थापना की गई है, ताकि पहाड़ी राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों (यूटी) सहित पूरे देश में घरों का तेज़, लागत-प्रभावी और गुणवत्तापूर्ण निर्माण किया जा सके। वैश्विक आवास प्रौद्योगिकी चुनौती- भारत (जीएचटीसी-इंडिया) की शुरुआत, पूर्वनिर्मित तकनीक सहित विश्व स्तर पर उपलब्ध बेहतरीन निर्माण तकनीकों की पहचान करने और उन्हें मुख्यधारा में लाने के लिए की गई थी, जिससे  तेज़, सतत्, हरित और आपदा-रोधी निर्माण हो सकें। जीएचटीसी-इंडिया के तहत, दुनिया भर से 54 नवीनता प्रमाणित निर्माण तकनीकों का चयन किया गया था।

जीएचटीसी-इंडिया के तहत 54 चिन्हित प्रौद्योगिकियों में से, 1,000 से अधिक घरों वाली छह लाइट हाउस परियोजनाएं (एलएचपी), जिनमें छह अलग-अलग प्रौद्योगिकियों का इस्तेमाल करते हुए बुनियादी ढांचा सुविधाएं तैयार की गईं हैं, उनका निर्माण इंदौर (मध्य प्रदेश), राजकोट (गुजरात), चेन्नई (तमिलनाडु), रांची (झारखंड), अगरतला (त्रिपुरा) और लखनऊ (उत्तर प्रदेश) में किया गया है, जिसकी कुल परियोजना लागत 843.59 करोड़ रुपये है। देश में मुख्यधारा में लाने के लिए इन प्रौद्योगिकियों के उपयोग को दर्शाने हेतु, एलएचपी की साइटों को, चुनौती प्रक्रिया के ज़रिए चुना गया था। चेन्नई, राजकोट, इंदौर, लखनऊ और रांची में एलएचपी का निर्माण पूरा हो चुका है और माननीय प्रधानमंत्री ने इनका उद्घाटन किया है। अगरतला में एलएचपी का निर्माण तेज़ी से जारी है। शहरी योजनाकारों, बिल्डरों और अन्य हितधारकों के बीच नवीन निर्माण प्रौद्योगिकियों/ प्रणालियों के उपयोग और भारत के संदर्भ में इन तकनीकों को मुख्यधारा में लाने के बारे में व्यापक शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए, एलएचपी ने लाइव प्रयोगशालाओं के रूप में काम किया है।

यह जानकारी आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय में राज्य मंत्री श्री तोखन साहू ने आज राज्यसभा में एक लिखित उत्तर में दी।

***

पीके/एके/केसी/एनएस/एसएस


(Release ID: 2149416) Visitor Counter : 5
Read this release in: English , Urdu , Punjabi