कृषि एवं किसान कल्‍याण मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

क्रॉपिक के उद्देश्य, घटक और प्रक्रियाएँ

Posted On: 25 JUL 2025 6:25PM by PIB Delhi

क्रॉपिक (फसलों के वास्तविक समय अवलोकन और तस्वीरों का संग्रह) प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (पीएमएफबीवाई) के तहत एक प्रौद्योगिकी पहल है। यह एक डिजिटल एप्लीकेशन है जिसे फसलों के स्वास्थ्य का निर्धारण करने और आपदाओं से होने वाले नुकसान की पहचान करने के लिए फसल के खेतों की तस्वीरें एकत्र करने के लिए डिजाइन किया गया है। क्रॉपिक ऐप का उद्देश्य स्मार्टफोन के माध्यम से किसानों और क्षेत्र समन्वयकों से जियोटैग्ड क्राउडसोर्स्ड तसवीरें छवियां एकत्र करना है। समय श्रृंखला जियोटैग्ड छवियों का उद्देश्य बीमित फसलों के लिए फसलों का सत्यापन करना तथा स्थानीय आपदाओं की स्थिति में फसल क्षति का आकलन करना है।

क्रॉपिक सामान्य फसल निगरानी जानकारी प्रदान करके, लगभग वास्तविक समय में फसल जोखिमों की रिपोर्ट करके, तथा यसटेक के उपज अनुमान मॉडल के सत्यापन की सुविधा प्रदान करने के साथ-साथ कुछ जोखिमों को ध्यान में रखकर पीएमएफबीवाई का समर्थन करता है।

क्रॉपिक की परिकल्पना फसल बीमा भागीदारों को फसल निगरानी और प्रबंधन के लिए एक पारदर्शी, वास्तविक समय, साक्ष्य-आधारित प्रणाली के साथ सशक्त बनाने के लिए की गई है, जो फसल बीमा और आपदा प्रतिक्रिया की प्रभावशीलता को मजबूत करती है और डेटा-आधारित नीतिगत निर्णय सुनिश्चित करती है।

यह जानकारी कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री श्री रामनाथ ठाकुर ने आज राज्यसभा में एक लिखित उत्तर में दी।

****

एमजी/एके/केसी/डीवी/एसएस


(Release ID: 2148727)
Read this release in: English , Urdu