रक्षा मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

भारतीय वायुसेना ने युद्ध एवं एयरोस्पेस रणनीति कार्यक्रम (डब्ल्यूएएसपी) क्रमांक 4 का कैपस्टोन सेमिनार आयोजित किया

Posted On: 25 JUL 2025 6:45PM by PIB Delhi

भारतीय वायु सेना ने अपने भावी नेतृत्वकर्ताओं में क्रिटिकल थिंकिंग विकसित करने के लिए युद्ध और अंतरिक्ष रणनीति कार्यक्रम (डब्ल्यूएएसपी) की परिकल्पना की थी। परिचालन संबंधी फैसले विषय, परिणाम और दीर्घकालिक उद्देश्य की स्पष्ट समझ से प्रेरित होने चाहिए। डब्ल्यूएएसपी अधिकारियों को राजनीतिक-सैन्य पर्यावरणीय परतों के माध्यम से सोचने, फैसले लेने के फ्रेमवर्क की व्याख्या करने और अन्य दूसरे प्रभावों सहित परिणामों का आकलन करने के लिए तैयार करता है। डब्ल्यूएएसपी के स्नातक आगे चलकर राष्ट्रीय सैन्य अकादमी (एनएससीएस), वायु युद्ध रणनीति प्रकोष्ठ, थिंक-टैंक और सैन्य शिक्षण संस्थानों में पदों पर आसीन होते हैं।

डब्ल्यूएएसपी के इस संस्करण में बारह अधिकारियों ने हिस्सा लिया, जिनमें से दस भारतीय वायु सेना से और दो भारतीय नौसेना से थे। प्रतिभागियों ने एक गहन पाठ्यक्रम में हिस्सा लिया जिसमें सैन्य सिद्धांत को राजनीतिक, तकनीकी और व्यवहारिक विश्लेषण के साथ मिश्रित किया गया था। प्रत्येक मॉड्यूल विश्लेषणात्मक पठन, लिखित प्रविष्टियों और सैन्य, शैक्षणिक और नीतिगत पृष्ठभूमि के विषय विशेषज्ञों की ओर से की गई विस्तृत चर्चा पर आधारित था।

यह कार्यक्रम सेंटर फॉर एयर पावर स्टडीज और कॉलेज ऑफ एयर वारफेयर के अंतर्गत आयोजित किया गया था। इस वर्ष के सेमिनार का विषय, "एयरोस्पेस पावर: भारत की संप्रभुता की रक्षा और राष्ट्रीय हितों को आगे बढ़ाना" था। नंबर 4 डब्ल्यूएएसपी के कैपस्टोन सेमिनार ने सशस्त्र बलों के चुनिंदा अधिकारियों की ओर से रणनीतिक जांच और विभिन्न क्षेत्रों में सीखने की छः महीने की यात्रा का समापन किया, जिसमें चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ मुख्य अतिथि थे। उन्होंने सैन्य पेशेवरों की उभरती भूमिका और एक 'स्कॉलर वॉरियर' की बढ़ती प्रासंगिकता पर बात की। उन्होंने ऐसे फैसले लेने वालों के महत्व को रेखांकित किया, जिनमें रणनीतिक इरादों को क्रियान्वयन योग्य योजनाओं से जोड़ते हुए, बिना किसी हिचकिचाहट के विभिन्न क्षेत्रों में आगे बढ़ने की क्षमता हो। उन्होंने सैन्य परिणामों को आकार देने में गहन रणनीतिक ज्ञान और बौद्धिक स्पष्टता के महत्व पर जोर दिया।

सेमिनार में डब्ल्यूएएसपी प्रतिभागियों ने "सुरक्षा परिवेश की रूपरेखा" और "एयरोस्पेस शक्ति: युद्ध में प्रतिरोध और विजय के लिए अनिवार्यता" जैसे विषयों पर प्रस्तुतियां दीं।

डब्ल्यूएएसपी भारतीय वायुसेना के नेतृत्व में बौद्धिक गहराई विकसित करने के मार्ग का लगातार सहयोग करता है। इस कार्यक्रम से निकलने वाले अधिकारी विभिन्न परिचालन और नीतिगत स्तरों पर कार्य करने के लिए सक्षम होते हैं। वे स्वतंत्र रूप से सोचने, विभिन्न विषयों पर विचार करने और सैन्य सोच को व्यापक राष्ट्रीय उद्देश्यों के साथ जोड़ने की क्षमता लेकर आते हैं। इस कार्यक्रम को लगातार सहयोग, सैन्य योजना और कार्यान्वयन में सूक्ष्म सोच को शामिल करने के भारतीय वायुसेना के विचार को दर्शाता है।

***

एमजी/एके/केसी/एमएम


(Release ID: 2148654)
Read this release in: English , Urdu