संचार मंत्रालय
भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने असम लाइसेंस प्राप्त सेवा क्षेत्र के अंतर्गत असम के धुबरी और कोकराझार शहर तथा उनके आस-पास के क्षेत्रों में नेटवर्क गुणवत्ता का आकलन किया
Posted On:
25 JUL 2025 6:14PM by PIB Delhi
भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई ) ने असम लाइसेंस्ड सर्विस एरिया (एलएसए) के लिए जून 2025 में धुबरी और कोकराझार के बड़े शहर मार्गों को कवर करते हुए अपना स्वतंत्र ड्राइव टेस्ट (आईडीटी) निष्कर्ष जारी किए हैं। ये ड्राइव टेस्ट ट्राई, क्षेत्रीय कार्यालय कोलकाता की देखरेख में किए गए थे, ताकि शहरी क्षेत्र, संस्थागत हॉटस्पॉट्स, ग्रामीण आवासीय इलाकों आदि जैसे विभिन्न उपयोग वातावरणों में वास्तविक मोबाइल नेटवर्क प्रदर्शन को आंका जा सके।
14 जून 2025 से 16 जून 2025 के बीच, ट्राई की टीमों ने धुबरी-कोकराझार और आस-पास के क्षेत्रों में विस्तृत परीक्षण किए, जिनमें 159.0 किलोमीटर का शहरी ड्राइव टेस्ट और 8 हॉटस्पॉट स्थान शामिल थे। मूल्यांकन की गई तकनीकों में 2G, 3G, 4G और 5G शामिल थीं, जो विभिन्न प्रकार के हैंडसेट क्षमताओं में उपयोगकर्ता अनुभव को दर्शाती हैं। आईडीटी के निष्कर्ष संबंधित सभी दूरसंचार सेवा प्रदाताओं (टीएसपी) को सूचित किए गए हैं।
मूल्यांकन किए गए मुख्य पैरामीटर:
वॉयस सेवाएं: कॉल सेटअप सफलता दर (सीएसएसआर), ड्रॉप कॉल रेट (डीसीआर), कॉल सेटअप समय, कॉल साइलेंस रेट, स्पीच क्वालिटी (एमओएस), कवरेज।
डेटा सेवाएं: डाउनलोड/अपलोड थ्रूपुट, लेटेंसी, जिटर, पैकेट ड्रॉप रेट, और वीडियो स्ट्रीमिंग में देरी।
धुबरी और कोकराझार में कुल मोबाइल नेटवर्क प्रदर्शन का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है:
कॉल सेटअप सफलता दर – एयरटेल, बीएसएनएल, आरजेआईएल और वीआईएल की कॉल सेटअप सफलता दर क्रमश: 100%, 79.07%, 100% और 97.18% रही (ऑटो-सेलेक्शन मोड में 5G/4G/3G/2G)।
ड्रॉप कॉल रेट – एयरटेल, बीएसएनएल, आरजेआईएल और वीआईएल की ड्रॉप कॉल रेट क्रमश: 0.00%, 1.68%, 0.00% और 1.09% रही (ऑटो-सेलेक्शन मोड में 5G/4G/3G/2G)।
5G डेटा सेवाओं ने शहर के हॉटस्पॉट्स में 219.77 एमबीपीएस तक की पीक डाउनलोड स्पीड और 20.55 एमबीपीएस तक की अपलोड स्पीड दी।
धुबरी में जिन इलाकों का आंकलन किया था उनमें शामिल हैं — चोकापाड़ा पीटी.III, गोपीगांव पीटी.III, बंगालीपाड़ा पीटी.II, बोगरीबाड़ी, आलमगंज, खुदीमारी, झागरपार और विद्यापारा। और कोकराझार में, डोबगांव, खारगांव, मगुरमारी, हातिमथा, नाराबारी, ओवाबारी, गेंडरबिल और मोकरापारा के क्षेत्र शामिल थे। निम्नलिखित स्थैतिक स्थानों पर भी वास्तविक स्थितियों का मूल्यांकन किया (i) बीएन कॉलेज, धुबरी (ii) चक्रसिला वन्यजीव अभयारण्य, कोकराझार, (iii) उपायुक्त कार्यालय, कोकराझार, (iv) धुबरी बस स्टैंड, (v) आईडब्ल्यूडी रो-रो धुबरी नदी बंदरगाह, (vi) कोकराझार सरकारी कॉलेज, (vii) कोकराझार मेडिकल कॉलेज और अस्पताल, (viii) डीसी कार्यालय और कोर्ट बिल्डिंग, धुबरी। इसका मकसद स्थिर उपयोगकर्ता अनुभव को प्रतिबिंबित करना था।
प्रमुख क्यूओएस मापदंडों के अनुसार प्रदर्शन:
सीएसएसआर: कॉल सेटअप सफलता दर (% में), सीएसटी: कॉल सेटअप समय (सेकंड में), डीसीआर: कॉल ड्रॉप दर (% में) और एमओएस: औसत राय स्कोर।

वॉयस सेवाओं का सारांश
कॉल सेटअप सफलता दर: एयरटेल और आरजेआईएल ने 100% कॉल सेटअप सफलता दर दर्ज की, जबकि बीएसएनएल और वीआईएल की दर क्रमशः 79.07% और 97.18% रही (ऑटो-सेलेक्शन मोड: 5G/4G/3G/2G)।
कॉल सेटअप समय: कॉल कनेक्ट होने में आरजेआईएल को सबसे कम 0.63 सेकंड लगे, उसके बाद वीआईएल (1.54 सेकंड), एयरटेल (2.02 सेकंड) और बीएसएनएल (3.19 सेकंड) रहे।
ड्रॉप कॉल दर: एयरटेल और आरजेआईएल ने 0% ड्रॉप कॉल रेट हासिल किया, जबकि बीएसएनएल और वीआईएल की दर क्रमशः 1.68% और 1.09% रही।
कॉल साइलेंस/म्यूट दर: एयरटेल की साइलेंस कॉल दर 0.00%, आरजेआईएल की 1.05% और वीआईएल की 1.58% रही (पैकेट स्विच्ड नेटवर्क: 5G/4G)।
मीन ओपिनियन स्कोर (एमओएस): कॉल की ऑडियो गुणवत्ता के लिहाज़ से वीआईएल को सबसे उच्च 4.60 स्कोर मिला, इसके बाद एयरटेल (4.03), आरजेआईएल (3.89) और बीएसएनएल (2.97) रहे।


परीक्षण वास्तविक समय की परिस्थितियों में ट्राई द्वारा कैलिब्रेटेड उपकरणों और मानकीकृत प्रोटोकॉल का उपयोग करके किए गए। विस्तृत रिपोर्ट ट्राई की वेबसाइट www.trai.gov.in पर उपलब्ध है। किसी भी स्पष्टीकरण/जानकारी के लिए, श्री बी. प्रवीण कुमार, सलाहकार (क्षेत्रीय कार्यालय, कोलकाता), ट्राई से ईमेल adv.kolkata@trai.gov.in या दूरभाष संख्या +91-33-22361401 पर संपर्क किया जा सकता है।
***
एमजी/एके/केसी/केजे/डीए
(Release ID: 2148602)