भारी उद्योग मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

भारी उद्योग मंत्रालय 28 जुलाई 2025 को एक विशेष व्याख्यान सत्र आयोजित करेगा

Posted On: 25 JUL 2025 3:30PM by PIB Delhi

डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 125वीं जयंती के उपलक्ष्य में भारी उद्योग मंत्रालय 28 जुलाई 2025 को विज्ञान भवन, नई दिल्ली में एक विशेष व्याख्यान सत्र का आयोजन कर रहा है। डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी भारतीय राष्ट्रवाद के पुरोधा और आधुनिक भारत के प्रमुख निर्माताओं में से एक थे।

उनकी असाधारण विरासत का सम्मान करने के लिए, भारत सरकार राष्ट्र के प्रति उनके अमिट योगदान के प्रति राष्ट्रीय श्रद्धांजलि के रूप में उनकी 125वीं जयंती मना रही है। इसी भावना से, भारी उद्योग मंत्रालय भी उनके सम्मान में एक विशेष व्याख्यान सत्र का आयोजन कर रहा है। इस स्मरणोत्सव सत्र का उद्देश्य डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जीवन, मूल्यों और योगदान पर चिंतन करना और भावी पीढ़ियों को राष्ट्रीय एकता और राष्ट्र सेवा के सिद्धांतों को बनाए रखने के लिए प्रेरित करना है।

भारी उद्योग एवं इस्पात राज्य मंत्री श्री भूपतिराजू श्रीनिवास वर्मा इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगे। भारी उद्योग मंत्रालय के सचिव श्री कामरान रिज़वी मुख्य अतिथि होंगे।

इस अवसर पर आमंत्रित वक्ता, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी रिसर्च फाउंडेशन के निदेशक, श्री बिनय कुमार सिंह, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जीवन और विरासत पर विस्तार से चर्चा करेंगे। उनके संबोधन से डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के मूल्यों, दृष्टिकोण और योगदान की गहरी समझ प्राप्त होगी, और इसका उद्देश्य भावी पीढ़ियों को राष्ट्रीय एकता के सिद्धांतों को बनाए रखने और राष्ट्र के प्रति समर्पित सेवा के लिए प्रेरित करना है।

****

एमजी/केसी/एचएन/केके


(Release ID: 2148405)
Read this release in: English , Urdu , Tamil