अल्‍पसंख्‍यक कार्य मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

प्रधानमंत्री विकास योजना के अंतर्गत तीसरी अधिकार प्राप्त समिति की बैठक आयोजित

Posted On: 24 JUL 2025 8:10PM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री विरासत का संवर्धन (पीएम विकास) योजना के अंतर्गत तीसरी अधिकार प्राप्त समिति (ईसी) की बैठक आज (24 जुलाई 2025) अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय के सचिव डॉ. चंद्रशेखर कुमार की अध्यक्षता में चिंतन सम्मेलन हॉल, पंडित दीनदयाल अंत्योदय भवन, सीजीओ कॉम्प्लेक्स, नई दिल्ली में आयोजित की गई।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001U9WV.jpg https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image002UCQO.jpg

प्रधानमंत्री विरासत का संवर्धन (पीएम विकास) मंत्रालय की एक केंद्रीय क्षेत्र की योजना है, जो पांच पूर्ववर्ती योजनाओं को जोड़ती है। 'सीखो और कमाओ', 'नई मंजिल', 'नई रोशनी', 'उस्ताद' और 'हमारी धरोहर' योजनाएं निम्नलिखित के माध्यम से छह अधिसूचित अल्पसंख्यक समुदायों के उत्थान पर केंद्रित हैं:

i. कौशल विकास एवं प्रशिक्षण (गैर-पारंपरिक एवं पारंपरिक)

ii. महिला नेतृत्व एवं उद्यमिता

iii. शिक्षा (राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान के माध्यम से)

iv. बुनियादी ढाँचा विकास (प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के माध्यम से)

यह योजना लाभार्थियों को राष्ट्रीय अल्पसंख्यक विकास एवं वित्त निगम (एनएमडीएफसी)द्वारा प्रदान की जाने वाली ऋण योजनाओं से जोड़कर क्रेडिट लिंकिंग की सुविधा भी प्रदान करती है।

योजना के कार्यान्वयन के लिए प्रस्तावों की जांच और मूल्यांकन हेतु दो प्रमुख समितियां गठित की गई हैं। स्क्रीनिंग समिति प्रस्तावों की प्रारंभिक जांच करती है तथा अधिकार प्राप्त समिति को सिफारिशें प्रस्तुत करती है, जो प्रस्तावों को मंजूरी देती है।

24 जुलाई, 2025 को अधिकार प्राप्त समिति ने पीएम विकास योजना के अंतर्गत शामिल करने के लिए विभिन्न सरकारी संस्थानों, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों, विश्वविद्यालयों और समुदाय-आधारित संगठनों से प्राप्त 15 प्रस्तावों की जांच की। प्रस्तावित संस्थानों/संगठनों के प्रतिनिधियों ने समिति के समक्ष अपने प्रस्ताव प्रस्तुत किए, जिनमें तकनीकी कौशल और उद्यमिता से लेकर सांस्कृतिक विरासत संरक्षण तक के विविध प्रस्ताव शामिल थे।

बैठक के दौरान, अधिकार प्राप्त समिति ने पीएम विकास योजना के तहत आवंटित परियोजनाओं के समय पर कार्यान्वयन और एक मजबूत निगरानी तंत्र विकसित करने की आवश्यकता पर बल दिया।

****

एमजी/केसी/जीके


(Release ID: 2148137)
Read this release in: English , Urdu