जल शक्ति मंत्रालय
कोसी-मेची नदी संपर्क परियोजना
प्रविष्टि तिथि:
24 JUL 2025 5:18PM by PIB Delhi
मंत्रिमंडल की आर्थिक कार्य समिति (सीसीईए) ने 28 मार्च, 2025 को जल शक्ति मंत्रालय की प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना - त्वरित सिंचाई लाभ कार्यक्रम (पीएमकेएसवाई-एआईबीपी) के अंतर्गत बिहार की कोसी-मेची अंतरराज्यीय संपर्क परियोजना को शामिल करने की अनुमति दे दी है। इस परियोजना में मौजूदा पूर्वी कोसी मुख्य नहर (ईकेएमसी) को 0.00 किमी मार्ग से 41.30 किमी लंबे मार्ग तक पुनर्गठित करने और ईकेएमसी को 41.30 किमी लंबे मार्ग से आगे 117.50 किमी लंबे मार्ग पर मेची नदी तक विस्तारित करने की परिकल्पना की गई है।
कोसी मेची अंतर-राज्यीय लिंक परियोजना के पूरा होने की समय-सीमा मार्च, 2029 है।
परियोजना की कुल अनुमानित लागत ₹6,282.32 करोड़ है, जिसमें केंद्र का हिस्सा ₹3,652.56 करोड़ है। पूरा होने पर, इस परियोजना से बिहार के अररिया, पूर्णिया, किशनगंज और कटिहार जिलों में कुल 2.15 लाख हेक्टेयर क्षेत्र को सिंचाई सुविधाएँ मिलने की संभावना है। इसके अलावा, यह परियोजना बाढ़ नियंत्रण में भी योगदान देगी।
यह जानकारी जल शक्ति राज्य मंत्री श्री राज भूषण चौधरी ने आज लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में दी।
******
एमजी/केसी/पीके/एसएस
(रिलीज़ आईडी: 2148079)
आगंतुक पटल : 78