श्रम और रोजगार मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

ई-श्रम वन स्टॉप सॉल्यूशन

Posted On: 24 JUL 2025 6:35PM by PIB Delhi

श्रम और रोजगार मंत्रालय ने आधार से जुड़े असंगठित श्रमिकों (एनडीयूडब्ल्यू) का एक व्यापक राष्ट्रीय डेटाबेस बनाने के लिए 26 अगस्त 2021 को ई-श्रम पोर्टल (eshram.gov.in) लॉन्च किया। ई-श्रम पोर्टल का उद्देश्य असंगठित श्रमिकों को स्व-घोषणा के आधार पर एक सार्वभौमिक खाता संख्या (यूएएन) प्रदान करके उनका पंजीकरण और समर्थन करना है।

17 जुलाई 2025 तक, 30.94 करोड़ से अधिक असंगठित श्रमिक ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकृत हो चुके हैं, जिनमें आंध्र प्रदेश राज्य के 85.86 लाख से अधिक असंगठित श्रमिक शामिल हैं। आंध्र प्रदेश में ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकृत असंगठित श्रमिकों का जिलावार विवरण संलग्न है।

असंगठित श्रमिकों के लिए विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं तक पहुँच सुनिश्चित करने हेतु ई-श्रम को वन-स्टॉप-सॉल्यूशन के रूप में विकसित करने के बजट घोषणा 2024-25 के दृष्टिकोण को ध्यान में रखते हुए, श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने 21 अक्टूबर 2024 को ई-श्रम- "वन-स्टॉप-सॉल्यूशन" की शुरुआत की। -श्रम- "वन-स्टॉप-सॉल्यूशन" विभिन्न सामाजिक सुरक्षा/कल्याणकारी योजनाओं को एक ही पोर्टल, यानी ई-श्रम पर एकीकृत करता है। यह ई-श्रम पर पंजीकृत असंगठित श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा योजनाओं तक पहुँच प्रदान करने और ई-श्रम के माध्यम से अब तक प्राप्त लाभों को देखने में सक्षम बनाता है।

प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि (पीएमएसवीएनिधि), प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (पीएमएसबीवाई), प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (पीएमजेजेबीवाई), राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना (एनएफबीएस), महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (एमजीएनआरईजीएस), प्रधानमंत्री आवास योजना - ग्रामीण (पीएमएवाई-जी), आयुष्मान भारत - प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (एबी-पीएमजेएवाई), प्रधानमंत्री आवास योजना - शहरी (पीएमएवाई-यू), प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना (पीएमएमएसवाई), प्रधानमंत्री किसान मान धन योजना (पीएम-केएमवाई), इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना (आईजीएनडब्ल्यूपीएस), इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विकलांगता पेंशन योजना (आईजीएनडीपीएस), एक राष्ट्र एक राशन कार्ड (ओएनओआरसी) और प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना (पीएमएमवीवाई) सहित सामाजिक सुरक्षा तक लाभ और पहुंच बढ़ाने के लिए अब तक विभिन्न केंद्रीय मंत्रालयों/विभागों की चौदह (14) योजनाओं को ईश्रम के साथ एकीकृत/मैप किया जा चुका है।

अनुलग्नक

17.07.2025 तक आंध्र प्रदेश में ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकृत असंगठित श्रमिकों का जिलावार विवरण:

क्रमांक संख्या

जिले

कुल पंजीकरण

1

अल्लूरी सीताराम राजू

61,253

2

अनकापल्ली

64,880

3

अनंतपुरमु

7,23,760

4

अन्नमय्या

1,03,596

5

बापतला

1,65,681

6

चित्तूर

4,63,626

7

डॉ. बी.आर. अंबेडकर कोनासीमा

1,40,193

8

पूर्वी गोदावरी

7,42,969

9

एलुरु

1,29,017

10

गुंटूर

6,62,928

11

काकीनाडा

1,29,310

12

कृष्ण

6,76,543

13

कुरनूल

5,58,411

14

नांदयाल

1,00,829

15

एनटीआर

54,213

16

Palnadu

1,10,334

17

पार्वतीपुरम मान्यम

56,457

18

प्रकाशम

4,17,901

19

श्री पोट्टी श्रीरामुलु नेल्लोर

4,72,066

20

श्री सत्य साईं

63,338

21

श्रीकाकुलम

5,25,842

22

तिरुपति

70,326

23

विशाखापत्तनम

6,00,785

24

विजयनगरम

4,22,824

25

पश्चिम गोदावरी

6,95,490

26

वाईएसआर

3,73,926

 

कुल योग

85,86,498

 

 

 

 

यह जानकारी श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री सुश्री शोभा करंदलाजे ने आज राज्यसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में दी है।

****

एमजी/केसी/एसजी/एसएस


(Release ID: 2148011)
Read this release in: English , Urdu , Urdu