जल शक्ति मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

गंगा नदी की जल गुणवत्ता की निगरानी

Posted On: 24 JUL 2025 5:15PM by PIB Delhi

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) ने बताया है कि उसने महाकुंभ 2025 के दौरान 12 जनवरी 2025 से 20 फ़रवरी 2025 तक श्रृंगवेरपुर घाट, लॉर्ड कुर्ज़ों ब्रिज, नागवासुकी मंदिर, संगम और डीहा घाट पर पांच स्टेशनों (सप्ताह में दो बार) पर जल गुणवत्ता निगरानी की, जिसमें अमृत स्नान के पूर्व और बाद के दिनों सहित शुभ स्नान के दिन शामिल थे। इसके अलावा, 21.02.2025 से शास्त्री ब्रिज, सोमेश्वर घाट और दिल्ली पब्लिक स्कूल के डाउनस्ट्रीम पर तीन और जल गुणवत्ता निगरानी स्थान स्थापित किए गए, जिससे गंगा नदी के जल गुणवत्ता के लिए निगरानी स्थानों की संख्या 5 से बढ़कर 8 हो गई।

उपरोक्त निगरानी के आधार पर तैयार की गई व्यापक रिपोर्ट के अनुसार, सभी निगरानी स्थानों के लिए पीएच, घुलित ऑक्सीजन (डीओ), जैव रासायनिक ऑक्सीजन मांग (बीओडी) और फीकल कोलीफॉर्म (एफसी) का औसत मूल्य प्राथमिक स्नान जल गुणवत्ता मानदंड के लिए संबंधित मानदंडों/अनुमेय सीमाओं के भीतर पाया गया।

प्रयागराज मेला प्राधिकरण ने निम्नलिखित मुख्य विशेषताओं के साथ नवीनतम तकनीकों का पता लगाने और उन्हें अपनाने के लिए उद्योग परामर्श आयोजित करने के बाद महाकुंभ 2025 के लिए एक व्यापक स्वच्छता योजना तैयार की थी:

  1. जवाबदेही और प्रदर्शन सुनिश्चित करने के लिए, शौचालय विक्रेताओं के साथ अनुबंधों में सेवा स्तर मानक (एसएलबी) शामिल किए गए, जिनमें जनशक्ति की तैनाती, सेसपूल संचालन और जेट स्प्रे सफाई शामिल थी।
  2. मेला-पश्चात स्वच्छता उपायों में सभी शौचालयों को व्यवस्थित रूप से हटाना शामिल था। स्वच्छता दल द्वारा प्रभावी कीटाणुशोधन और अपशिष्ट के निष्प्रभावीकरण के लिए मैलाथियान (5%) और बुझा हुआ चूना का उपयोग करके स्वच्छतापूर्वक निष्कासन सुनिश्चित किया गया।
  3. मेला क्षेत्र में अपशिष्ट जल (सेप्टेज को छोड़कर) एकत्र करने के लिए लगभग 250 किलोमीटर की अस्थायी जल निकासी लाइनें। एकत्रित जल को समर्पित तालाबों में जैव-उपचार तकनीकों के माध्यम से उपचारित किया गया। इन अस्थायी लाइनों को आयोजन के बाद हटा दिया गया और आगामी माघ मेले जैसे भविष्य के आयोजनों में पुन: उपयोग के लिए संग्रहीत किया गया, और बाद में तालाबों को भर दिया गया।
  4. सेप्टेज उपचार के लिए, मेला परिसर के भीतर विभिन्न स्थानों पर 500 केएलडी क्षमता वाले तीन अस्थायी सीवेज उपचार संयंत्र (एसटीपी) स्थापित किए गए थे। इसके अतिरिक्त, 50 केएलडी क्षमता वाले दो मल-मल उपचार संयंत्र (एफएसटीपी) और 100 केएलडी क्षमता वाला एक एफएसटीपी भी उपयोग में लाया गया। आयोजन समाप्त होने के बाद इन सुविधाओं को हटा दिया गया।
  5. कार्यक्रम के बाद की समीक्षाओं से पुष्टि हुई कि स्वच्छता और अपशिष्ट जल प्रबंधन प्रणालियाँ प्रभावी ढंग से कार्य कर रही थीं। इन निष्कर्षों के आधार पर, महाकुंभ 2025 के लिए सुधारात्मक कार्रवाई और योजनागत सुधार लागू किए जा रहे हैं, जिनमें उन्नत पुन: उपयोग रणनीतियाँ, बेहतर कीटाणुशोधन प्रोटोकॉल और स्वच्छता अवसंरचना का सुव्यवस्थित पुनर्नियोजन शामिल है।

गंगा नदी और उसकी सहायक नदियों के पुनरुद्धार के लिए नमामि गंगे कार्यक्रम के अंतर्गत कुल 502 परियोजनाएं स्वीकृत की गई हैं। इनमें से 323 परियोजनाएं पूरी हो चुकी हैं, 150 वर्तमान में कार्यान्वयन के अधीन हैं और 29 निविदा चरण में हैं।

नमामि गंगे मिशन (एनजीएम) के मूल्यांकन के लिए भारतीय प्रशासनिक कर्मचारी महाविद्यालय (एएससीआई) को एक तृतीय-पक्ष एजेंसी (टीपीए) के रूप में नियुक्त किया गया था। एएससीआई ने अपनी रिपोर्ट में निम्नलिखित बातें कही हैं:

  1. एनजीएम ने गंगा नदी बेसिन में अपशिष्ट जल उपचार अवसंरचना में उल्लेखनीय वृद्धि की है, जिसे रिवरफ्रंट और घाट विकास, नदी सतह सफाई प्रक्रियाओं, वनरोपण, जैव विविधता संरक्षण, जैविक कृषि आदि में निवेश के साथ संतुलित किया गया है।
  2. कार्यान्वयन एजेंसियों और अन्य हितधारकों का क्षमता निर्माण, साथ ही पहलों का समर्थन करने के लिए सामुदायिक सहभागिता, परियोजनाओं के अन्य प्रमुख योगदानों में से हैं।
  3. बेसिन राज्यों और स्थानीय निकाय प्रतिष्ठानों के भीतर कार्यक्रम कार्यों का विकेंद्रीकरण और मुख्यधारा में लाना कार्यक्रम की पहचान रही है।
  4. एएससीआई ने अपने मूल्यांकन में कहा कि एनजीएम ने निरंतर प्रवाह (अविरल धारा) और प्रदूषणरहित प्रवाह (निर्मल धारा) के अपने अधिदेश को प्राप्त करने में अच्छी प्रगति दिखाई है।
  5. इसने एक बड़े पैमाने पर नदी पुनरुद्धार कार्यक्रम को मिशन मोड में लागू करने के लिए सफल और अनुकरणीय मॉडल का प्रदर्शन किया है और वैश्विक मान्यता प्राप्त की है।

नमामि गंगे मिशन के कार्यान्वयन में मुख्य चुनौतियां निम्नलिखित हैं:

  1. नए सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) की स्थापना के लिए उपयुक्त भूमि की पहचान
  2. सीवेज से संबंधित नेटवर्क के लिए मार्गाधिकार, सड़क काटने की अनुमति प्राप्त करना, वन और राजस्व विभागों जैसे सक्षम प्राधिकारियों से अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) जैसी वैधानिक मंजूरी जारी करना;

इन चुनौतियों का समाधान करने और उन पर विजय पाने के लिए, राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन (एनएमसीजी) परियोजनाओं की स्थिति की बारीकी से निगरानी में सक्रिय रूप से शामिल रहा है। एनएमसीजी प्रगति का मूल्यांकन करने, संभावित बाधाओं की पहचान करने और समय पर समाधान सुनिश्चित करने के लिए सक्षम प्राधिकारी की अध्यक्षता में और केंद्रीय निगरानी समिति (सीएमसी) के माध्यम से नियमित रूप से व्यापक समीक्षा बैठकें आयोजित करता है।

एनजीएम के कार्यान्वयन के मापनीय परिणाम भारत की नदियों के प्रदूषण मूल्यांकन पर केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) की रिपोर्टों के माध्यम से प्रदान किए जाते हैं। रिपोर्ट के अनुसार, 2022 में किए गए मूल्यांकन (2019 और 2021 के आंकड़ों का उपयोग करके) के आधार पर, गंगा नदी पर प्राथमिकता वाले नदी खंड (पीआरएस) निम्नानुसार हैं:

    1. उत्तराखंड प्रदूषित क्षेत्रों में नहीं आता (बीओडी < 3 मिलीग्राम/लीटर);
    2. उत्तर प्रदेश में, फर्रुखाबाद से इलाहाबाद और मिर्जापुर से गाजीपुर तक के क्षेत्र प्राथमिकता वर्ग V (बीओडी 3-6 मिलीग्राम/लीटर) के अंतर्गत आते हैं;
    3. बिहार में, बक्सर, पटना, फतवा और भागलपुर के क्षेत्र प्राथमिकता वर्ग IV (बीओडी 6-10 मिलीग्राम/लीटर) के अंतर्गत आते हैं;
    4. झारखंड प्रदूषित क्षेत्रों में नहीं आता (बीओडी < 3 मिलीग्राम/लीटर);
    5. पश्चिम बंगाल में, बेहरामपुर से हल्दिया तक का क्षेत्र प्राथमिकता वर्ग IV (बीओडी 6-10 मिलीग्राम/लीटर) के अंतर्गत आता है।

इसके अलावा, नदी के स्वास्थ्य का एक संकेतक, घुलित ऑक्सीजन (डीओ) का मान, अधिसूचित प्राथमिक स्नान जल गुणवत्ता मानदंडों की स्वीकार्य सीमा के भीतर पाया गया है और गंगा नदी के लगभग पूरे क्षेत्र में नदी के पारिस्थितिकी तंत्र को सहारा देने के लिए संतोषजनक है।

2024-25 के दौरान गंगा नदी और उसकी सहायक नदियों के किनारे 50 स्थानों और यमुना नदी और उसकी सहायक नदियों के किनारे 26 स्थानों पर किए गए जैव-निगरानी के अनुसार, जैविक जल गुणवत्ता (बीडब्ल्यूक्यू) मुख्यतः 'अच्छी' से 'मध्यम' तक रही। विविध बेन्थिक मैक्रो-इनवर्टेब्रेट प्रजातियों की उपस्थिति जलीय जीवन को बनाए रखने के लिए नदियों की पारिस्थितिक क्षमता को इंगित करती है।

इसके अलावा, पिछले एक दशक में गंगा नदी में डॉल्फ़िन की आबादी में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। 2009 में अनुमानित आधार रेखा 2,500-3,000 डॉल्फ़िन से, 2015 में यह संख्या लगभग 3,500 हो गई और 2021-2023 के दौरान किए गए राष्ट्रव्यापी सर्वेक्षण के अनुसार, यह संख्या लगभग 6,327 हो गई। यह 2009 से दोगुने से भी अधिक की वृद्धि दर्शाता है। गंगा बेसिन में, 17 सहायक नदियों में 2021-2023 के आकलन ने कई नदियों में डॉल्फ़िन की उपस्थिति की पुष्टि की, जहाँ पहले उनका कोई रिकॉर्ड नहीं था, जैसे रूपनारायण, गिरवा, कौरियाला, बाबई, राप्ती, बागमती, महानंदा, केन, बेतवा और सिंध।

यह जानकारी आज लोक सभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में जल शक्ति राज्य मंत्री श्री राज भूषण चौधरी द्वारा दी गई।

*****

एमजी/केसी/वीएस/एसएस


(Release ID: 2147952)
Read this release in: English