संचार मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

दूरसंचार नेटवर्क की सुरक्षा हेतु पहल

Posted On: 23 JUL 2025 5:18PM by PIB Delhi

सरकार ने दूरसंचार नेटवर्क की सुरक्षा के लिए निम्नलिखित कदम उठाए हैं:

i. फाइबर-टू--होम (एफटीटीएच) कनेक्शनों की संख्या में सुधार हेतु: दूरसंचार विभाग (डीओटी) ने एकीकृत लाइसेंस संशोधन दिनांक 25.10.2021 को जारी किया है। इसके अनुसार, इंटरनेट सेवाओं और केबल टीवी ऑपरेटरों के लिए लागू सकल राजस्व (एपीजीआर) निकालने हेतु सूचना और प्रसारण मंत्रालय द्वारा जारी लाइसेंस/अनुमति के अंतर्गत गतिविधियों से प्राप्त राजस्व में से कटौती करने की अनुमति दी गई है।

ii. खतरों से दूरसंचार नेटवर्क की सुरक्षा हेतु: दूरसंचार विभाग ने दूरसंचार अधिनियम, 2023 की धारा 22 के अंतर्गत दूरसंचार साइबर सुरक्षा नियम, 2024 और महत्वपूर्ण दूरसंचार अवसंरचना नियम, 2024 को अधिसूचित किया है।  दूरसंचार साइबर सुरक्षा घटना प्रतिक्रिया दल (टीसीएसआईआरटी) के लिए रूपरेखा (जो एक क्षेत्रीय प्रमाण पत्र है) 03.08.2022 को जारी की गई है। सभी सेवा प्रदाताओं को अपने नेटवर्क का ऑडिट करना या अंतरराष्ट्रीय मानकों के तहत मान्यता प्राप्त एजेंसी के माध्यम से सुरक्षा की दृष्टि से नेटवर्क का ऑडिट करवाना अनिवार्य है। इसके अलावा, दूरसंचार विभाग ने देश के दूरसंचार नेटवर्क के लिए संभावित साइबर खतरों का पता लगाने और आवश्यक कार्रवाई के लिए हितधारकों को अलर्ट प्रदान करने हेतु दूरसंचार सुरक्षा संचालन केंद्र (टीएसओसी) की स्थापना की है।

iii. धोखाधड़ी रोकने के लिए: दूरसंचार विभाग ने नागरिकों को संदिग्ध धोखाधड़ी संचार की रिपोर्ट करने के लिए संचार साथी पहल शुरू की है। दूरसंचार विभाग ने साइबर अपराध और वित्तीय धोखाधड़ी की रोकथाम हेतु हितधारकों के बीच दूरसंचार संसाधनों के दुरुपयोग से संबंधित जानकारी साझा करने हेतु ऑनलाइन सुरक्षित डिजिटल इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म भी विकसित किया है।

iv. देश में डेटा केंद्रों के विकास के लिए: आर्थिक मामलों के विभाग द्वारा प्रकाशित संचार श्रेणी के अंतर्गत, न्यूनतम पाँच (5) मेगावाट आईटी लोड क्षमता वाले डेटा केंद्रों को अवसंरचना उप-क्षेत्रों की हार्मोनाइज्ड मास्टर सूची (एचएमएल) में शामिल किया गया है।

v. हरित ऊर्जा पहलों के लिए: विशेष रूप से दूरस्थ और दुर्गम क्षेत्रों में, नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों (मुख्यतः सौर ऊर्जा) के माध्यम से दूरसंचार टावरों की बढ़ती संख्या को संचालित किया जा रहा है। इसके अलावा, प्रधानमंत्री सूर्याघर योजना के अनुरूप, दूरसंचार विभाग अपने प्रशासनिक नियंत्रण में आने वाले सरकारी भवनों और कार्यालयों में रूफटॉप सौर पैनल लगाने में सक्रिय रूप से सहायता कर रहा है।

यह जानकारी संचार और ग्रामीण विकास राज्य मंत्री डॉ. पेम्मासानी चंद्रशेखर ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में दी।

*****

एमजी/केसी/पीके


(Release ID: 2147643)
Read this release in: English , Urdu