संचार मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

ग्रामीण भारत में इंटरनेट और वाई-फाई कनेक्शन सुविधाएँ


देश में 30.06.2025 तक, 3,33,300 पीएम-वाणी वाई-फाई हॉटस्पॉट स्थापित किए जा चुके हैं

Posted On: 23 JUL 2025 5:21PM by PIB Delhi

सरकार 4जी संतृप्ति (सैचुरेशन) परियोजना के अंतर्गत डिजिटल भारत निधि के तहत विभिन्न योजनाओं को कार्यान्वित कर रही है। ये योजनाएं देश के ग्रामीण और दूरदराज के क्षेत्रों में 4जी मोबाइल टावरों की स्थापना के माध्यम से इंटरनेट सुविधाओं के विस्तार के लिए चलाई जा रही हैं। इसके अतिरिक्त, भारतनेट परियोजना को चरणबद्ध तरीके से कार्यान्वित किया जा रहा है ताकि सभी ग्राम पंचायतों (जीपी) और गाँवों को माँग के आधार पर वाई-फाई हॉटस्पॉट, फाइबर टू द होम (एफटीटीएच) कनेक्शन आदि जैसी ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी प्रदान की जा सके।

 वाई-फाई के प्रसार को बेहतर बनाने के लिए, सरकार ने पीएम-वाणी योजना शुरू की है। इसका उद्देश्य देश में सार्वजनिक वाई-फाई हॉटस्पॉट स्थापित करके किसानों सहित आम जनता के लिए इंटरनेट सेवाओं के प्रसार में तेज़ी लाना है। देश में 30.06.2025 तक 3,33,300 पीएम-वाणी वाई-फाई हॉटस्पॉट स्थापित किए जा चुके हैं।

यह जानकारी संचार एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री डॉ. पेम्मासानी चंद्रशेखर ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में दी।

*****

एमजी/केसी/पीके


(Release ID: 2147637)
Read this release in: English , Urdu