कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

भारत (विश्व आर्थिक मंच) डब्ल्यूईएफ ‘कौशल प्रेरक पहल’

Posted On: 23 JUL 2025 4:54PM by PIB Delhi

कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय (एमएसडीई) ने विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) के सहयोग से 08.04.2025 को नई दिल्ली स्थित कौशल भवन में एक उच्च-स्तरीय गोलमेज सम्मेलन के दौरान "भारत कौशल प्रेरक" पहल के  बारे में विचार-विमर्श किया।

'भारत कौशल प्रेरक' का उद्देश्य समावेशी कौशल उन्नयन और पुनर्कौशलीकरण, आजीवन शिक्षा में निवेश को प्रोत्साहन देने और सरकार-उद्योग सहयोग को बढ़ावा देकर, त्वरित करियर परिवर्तन को सक्षम बनाकर, बडे पैमाने पर प्रशिक्षण को बढ़ावा देकर और शिक्षा को उद्योग की आवश्यकता के साथ जोड़कर - विशेष रूप से एआई, रोबोटिक्स और ऊर्जा जैसे उच्च-विकासशील क्षेत्रों में इन अंतरालों को पाटना है। इस पहल का उद्देश्य भारत के युवाओं को सशक्त बनाना और भविष्य के लिए तैयार कार्यबल विकास को गति देना है। इस पहल में निजी क्षेत्र की मजबूत भागीदारी है और 04 में से 02 सह-अध्यक्ष निजी क्षेत्र से हैं।

कौशल विकास एवं उद्यमिता (एमएसडीई) राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), श्री जयंत चौधरी ने आज राज्यसभा में एक लिखित उत्तर में यह जानकारी दी।

*******

एमजी/आरपीएम/केसी/एमकेएस/एसएस

 


(Release ID: 2147540)
Read this release in: English , Urdu