कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

प्रशिक्षुता वजीफा बढ़ाने का प्रस्ताव

Posted On: 23 JUL 2025 4:53PM by PIB Delhi

भारत में प्रशिक्षुता प्रशिक्षण, प्रशिक्षु अधिनियम, 1961 और उसके अंतर्गत बनाए गए नियमों द्वारा शासित, उद्योग-आधारित, कार्यस्थल पर प्रशिक्षण के माध्यम से कौशल विकास के लिए आधारशिला का काम करता है। इस अधिनियम के अंतर्गत गठित केंद्रीय प्रशिक्षुता परिषद (सीएसी) राष्ट्रीय प्रशिक्षुता नीतियों को आकार देने, व्यावसायिक प्रशिक्षण को उद्योग की माँगों के अनुरूप बनाने और अर्थव्यवस्था के विविध क्षेत्रों में अवसरों का विस्तार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।

26 मई 2025 को आयोजित सीएसी की 38वीं बैठक ने देश के प्रशिक्षुता इकोसिस्टम के आधुनिकीकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम को चिह्नित किया। लिए गए प्रमुख निर्णयों में प्रशिक्षु वजीफों में 36 प्रतिशत की वृद्धि शामिल थी, जिसमें भविष्य में संशोधनों को उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) से जोड़ने का प्रावधान था।

सीएसी की सिफ़ारिशों पर सरकार ने विचार किया है और शिक्षुता नियम, 1992 में संशोधन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है ताकि इसे आधिकारिक राजपत्र में अधिसूचित किया जा सके। संशोधित वजीफा संरचना शिक्षुता अधिनियम, 1961 के अंतर्गत कार्यरत सभी शिक्षुओं पर लागू होगी, जिनमें सूचना प्रौद्योगिकी, दूरसंचार, जैव प्रौद्योगिकी और नवीकरणीय ऊर्जा जैसे उभरते क्षेत्रों के प्रशिक्षु भी शामिल हैं।

मंत्रालय प्रशिक्षण बुनियादी ढाँचे को मज़बूत करने और प्रशिक्षण महानिदेशालय (डीजीटी), राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एनएसडीसी) और राष्ट्रीय शिक्षुता संवर्धन योजना (एनएपीएस) तथा प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 4.0 (पीएमकेवीवाई 4.0) जैसी प्रमुख पहलों के माध्यम से आर्टिफिशियल इंटैलिजेंस (एआई) कौशल विकास को प्रोत्साहन देने के लिए सक्रिय रूप से काम कर रहा है।

इस प्रयास के एक हिस्से के रूप में, स्किल इंडिया डिजिटल हब (एसआईडीएच) पर उपलब्ध 'उद्यमिता के लिए एआई' नामक एक स्व-शिक्षण माइक्रो-मॉड्यूल में दिसंबर 2024 में इसके शुभारंभ के बाद से 23,163 नामांकन हुए हैं, जिसमें अब तक 11,089 प्रतिभागियों को प्रमाणित किया गया है। एसआईडीएच एक मोबाइल-प्रथम डिजिटल सार्वजनिक अवसंरचना (डीपीआई) है जो स्किल इंडिया और डिजिटल इंडिया पहलों को एकीकृत करती है।

पीएमकेवीवाई 4.0 के अंतर्गत, कुल 34,709 व्यक्तियों को एआई से संबंधित नौकरी की भूमिकाओं जैसे कि बिजनेस इंटेलिजेंस एनालिस्ट, डेटा साइंटिस्ट, मशीन लर्निंग इंजीनियर और डेवओप्स इंजीनियर आदि में प्रशिक्षित किया गया है। इसके अतिरिक्त, अप्रेंटिस अधिनियम, 1961 के तहत प्रशिक्षुता प्रशिक्षण, चार या अधिक कर्मचारियों वाले प्रतिष्ठानों को एआई से संबंधित ऑन--जॉब सीखने के अवसर प्रदान करने की अनुमति देता है। एनएपीएस-2 के अंतर्गत, वित्त वर्ष 2023-24 और वित्त वर्ष 2025-26 (30 जून, 2025 तक) के बीच आठ एआई-संबंधित ट्रेडों में 1,480 प्रशिक्षुओं को नियुक्त किया गया है।

आधारभूत एआई प्रशिक्षण को और आगे बढ़ाते हुए, 2024-25 सत्र से 19 राष्ट्रीय कौशल प्रशिक्षण संस्थानों (एनएसटीआई) में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस प्रोग्रामिंग असिस्टेंट नामक एक नया शिल्पकार प्रशिक्षण योजना (सीटीएस) ट्रेड शुरू किया गया है, जिसमें 504 विद्यार्थियों की वार्षिक प्रवेश क्षमता है।

कौशल विकास एवं उद्यमिता (एमएसडीई) राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), श्री जयंत चौधरी ने आज राज्यसभा में एक लिखित उत्तर में यह जानकारी दी।

*******

एमजी/आरपीएम/केसी/एमकेएस

 


(Release ID: 2147510)
Read this release in: English , Urdu