कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

पीएमकेवीवाई के अंतर्गत परिणाम और रोजगार सृजन

Posted On: 23 JUL 2025 4:51PM by PIB Delhi

कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय (एमएसडीई) 2015 से अपनी प्रमुख योजना प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (पीएमकेवीवाई) को कार्यान्वित कर रहा है। इसका उद्देश्य पूरे देश के युवाओं को अल्पकालिक प्रशिक्षण (एसटीटी) के माध्यम से कौशल विकास प्रशिक्षण प्रदान करना और पूर्व-शिक्षण की मान्यता (आरपीएल) के माध्यम से कौशल उन्नयन और पुनर्कौशल प्रदान करना है। पिछले पाँच वित्तीय वर्षों (2020-21 से 2024-25) के दौरान पीएमकेवीवाई के अंतर्गत प्रशिक्षित उम्मीदवारों की राज्यवार/केंद्र शासित प्रदेश के अनुसार संख्या अनुलग्नक में दी गई है

वित्त वर्ष 2015-16 से वित्त वर्ष 2021-22 तक लागू किए गए पीएमकेवीवाई के पहले तीन संस्करणों, पीएमकेवीवाई 1.0, पीएमकेवीवाई 2.0 और पीएमकेवीवाई 3.0 में अल्पकालिक प्रशिक्षण (एसटीटी) घटक के अंतर्गत प्लेसमेंट पर नज़र रखी गई। पीएमकेवीवाई 3.0 तक एसटीटी प्रमाणित उम्मीदवारों में प्लेसमेंट दर 43 प्रतिशत थी। पीएमकेवीवाई 4.0 के अंतर्गत, हमारे प्रशिक्षित उम्मीदवारों को अपने विभिन्न करियर पथ चुनने के लिए सशक्त बनाने और उन्हें इसके लिए उपयुक्त रूप से उन्मुख करने पर ध्यान केंद्रित किया गया है।

कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय ने नौकरी बनाए रखने, आय में वृद्धि और प्रशिक्षण की प्रासंगिकता सहित विभिन्न परिणाम मापदंडों को मापने के लिए प्रतिष्ठित संस्थानों के माध्यम से कई तृतीय-पक्ष मूल्यांकन और मूल्यांकन अध्ययन किए हैं। इनका विवरण नीचे दिया गया है:

(i) संबोधि अनुसंधान एवं संचार द्वारा पीएमकेवीवाई 2.0 की तृतीय-पक्ष मूल्यांकन रिपोर्ट में पाया गया है कि पीएमकेवीवाई 2.0 - अल्पकालिक प्रशिक्षण (एसटीटी) के अंतर्गत प्रशिक्षित और प्रमाणित व्यक्तियों की औसत मासिक आय, पीएमकेवीवाई में भाग लेने वाले व्यक्तियों के तुलनात्मक समूह की तुलना में 15 प्रतिशत अधिक थी। इसके अतिरिक्त, पूर्व शिक्षण मान्यता (आरपीएल)-प्रमाणित व्यक्तियों की औसत मासिक आय, गैर-आरपीएल प्रमाणित व्यक्तियों के तुलनात्मक समूह की तुलना में 19 प्रतिशत अधिक पाई गई।

(ii) इसके अलावा, नीति आयोग द्वारा अक्टूबर 2020 में रोजगार और कौशल क्षेत्र के अंतर्गत पीएमकेवीवाई का मूल्यांकन किया गया। अध्ययन के अनुसार, सर्वेक्षण में शामिल लगभग 94 प्रतिशत नियोक्ताओं ने बताया कि वे पीएमकेवीवाई के अंतर्गत प्रशिक्षित अधिक उम्मीदवारों को नियुक्त करेंगे।

इसके अलावा, पूर्णकालिक/अंशकालिक रोज़गार प्राप्त करने वाले और आरपीएल घटक के अंतर्गत उन्मुख 52 प्रतिशत उम्मीदवारों को या तो उच्च वेतन प्राप्त हुआ या उन्हें लगा कि उन्हें अपने अप्रमाणित समकक्षों की तुलना में उच्च वेतन मिलेगा। इसके अलावा, भारतीय लोक प्रशासन संस्थान (आईआईपीए) द्वारा पीएमकेवीवाई का एक तृतीय-पक्ष प्रभाव मूल्यांकन भी किया गया। मूल्यांकन के अनुसार, लगभग 70.5 प्रतिशत सर्वेक्षण किए गए उम्मीदवारों को उनके इच्छित कौशल क्षेत्र में नियुक्ति मिली।

इसके अतिरिक्त, पीएमकेवीवाई 4.0 के अंतर्गत, रोजगार के अवसरों को सक्षम करने के लिए, स्किल इंडिया डिजिटल हब (एसआईडीएच) प्लेटफॉर्म को वन-स्टॉप प्लेटफॉर्म के रूप में शुरू किया गया है, जो हितधारकों की एक विस्तृत श्रृंखला को लक्षित करते हुए आजीवन सेवाएं प्रदान करने के लिए कौशल, शिक्षा, रोजगार और उद्यमिता इकोसिस्टम प्रणालियों को एकीकृत करता है।

प्रशिक्षित उम्मीदवारों का विवरण संभावित नियोक्ताओं से जुड़ने के लिए एसआईडीएच प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है। स्किल इंडिया डिजिटल हब के माध्यम से, उम्मीदवार नौकरियों और प्रशिक्षुता के अवसरों के लिए पहुँच प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा, नियोक्ताओं और उम्मीदवारों के बीच सक्रिय संपर्क सुनिश्चित करने के लिए, पूरे देश में रोज़गार मेलों का आयोजन किया जाता है।

अनुलग्नक

पिछले पांच वित्तीय वर्षों (2020-21 से 2024-25) के दौरान पीएमकेवीवाई के अंतर्गत प्रशिक्षित उम्मीदवारों की राज्यवार/केंद्र शासित प्रदेश के अनुसार संख्या

 

राज्य/केंद्र शासित प्रदेश का नाम

वित्त वर्ष 20-21

वित्त वर्ष 21-22

वित्तीय वर्ष-22-23

वित्तीय वर्ष-23-24

वित्तीय वर्ष-24-25

अंडमान और नोकोबार द्वीप समूह

1,464

613

310

648

909

आंध्र प्रदेश

66,404

13,199

5,798

32,423

35,451

अरुणाचल प्रदेश

51,991

8,884

667

4,152

10,054

असम

3,62,506

24,517

8,721

38,190

75,162

बिहार

96,288

47,643

12,213

23,583

99,960

चंडीगढ़

3,834

893

491

319

628

छत्तीसगढ़

16,151

9,495

4,356

8,337

16,461

दिल्ली

55,121

19,965

2,262

10,686

12,253

गोआ

1,709

604

176

183

236

गुजरात

48,489

35,001

6,503

19,975

39,736

हरियाणा

54,719

18,191

8,963

27,365

75,305

हिमाचल प्रदेश

15,612

8,724

3,539

5,348

19,275

जम्मू-कश्मीर

58,927

21,339

7,352

28,875

85,490

झारखंड

15,452

34,233

5,302

8,796

30,021

कर्नाटक

53,066

23,153

8,410

13,025

69,431

केरल

31,077

12,968

5,673

8,802

10,456

लद्दाख

181

731

246

445

312

लक्षद्वीप

90

120

-

-

120

मध्य प्रदेश

95,403

46,659

21,345

34,833

2,58,623

महाराष्ट्र

1,48,352

39,864

14,913

35,257

74,939

मणिपुर

34,540

6,424

1,146

2,879

20,798

मेघालय

17,769

3,406

1,245

2,502

7,908

मिजोरम

11,433

4,742

1,162

3,609

6,861

नगालैंड

14,399

4,184

1,803

3,830

7,299

ओडिशा

68,828

12,645

12,116

21,429

26,185

पुद्दुचेरी

3,241

1,622

689

1,556

3,096

पंजाब

57,054

18,539

7,568

11,816

1,06,401

राजस्थान

97,822

38,511

9,232

23,551

2,79,609

सिक्किम

3,634

1,322

381

2,802

2,874

तमिलनाडु

72,404

29,057

8,029

34,509

85,713

तेलंगाना

33,999

13,107

8,040

15,390

22,188

दादरा और नगर हवेली तथा दमण और दीव

222

252

31

301

1,407

त्रिपुरा

46,676

4,490

1,608

5,005

14,256

उत्तर प्रदेश

2,39,286

69,015

25,568

71,569

4,63,569

उत्तराखंड

29,412

10,522

2,942

11,584

35,290

पश्चिम बंगाल

53,221

31,406

12,370

25,766

36,410

कुल

19,60,776

6,16,040

2,11,170

5,39,340

20,34,686

 

कौशल विकास एवं उद्यमिता (एमएसडीई) राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), श्री जयंत चौधरी ने आज राज्यसभा में एक लिखित उत्तर में यह जानकारी दी।

*******

एमजी/आरपीएम/केसी/एमकेएस/

 


(Release ID: 2147429)
Read this release in: English , Urdu