अणु ऊर्जा विभाग
azadi ka amrit mahotsav

कुडनकुलम परमाणु ऊर्जा परियोजना

Posted On: 23 JUL 2025 3:39PM by PIB Delhi

वर्तमान में, कुडनकुलम स्थल पर दो इकाइयां अर्थात केकेएनपीपी-1 और 2 प्रचालनरत हैं।

केकेएनपीपी में प्रचालनगत इकाइयों से कुल विद्युत उत्पादन 2000 मेगावाट है, जिसमें केकेएनपीपी, इकाई-1 और 2 (2 x 1000 मेगावाट) शामिल हैं।

केंद्रीय क्षेत्र के विद्युत उत्पादन केंद्रों द्वारा उत्पादित बिजली को विद्युत मंत्रालय (एमओपी) द्वारा निर्धारित मानदंडों के अनुसार, विद्युत क्षेत्र के लाभार्थी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को आवंटित किया जाता है। तदनुसार, केकेएनपीपी - 1 और 2 (2 x 1000 मेगावाट) से बिजली का आवंटन निम्नानुसार किया गया है:

राज्य

मेगावाट में आवंटन

कर्नाटक

442

केरल

266

तमिलनाडु

925

पुदुचेरी

67

गैर-आवंटित

300

आगामी इकाइयों अर्थात केकेएनपीपी-3 एवं 4 (2 x 1000 मेगावाट) तथा केकेएनपीपी-5 एवं 6 (2 x 1000 मेगावाट) से विद्युत के आवंटन के संबंध में विद्युत मंत्रालय उचित समय पर निर्णय लेगा।

वर्तमान में चार रिएक्टर अर्थात केकेएनपीपी-3 एवं 4 (2 x 1000 मेगावाट) तथा केकेएनपीपी-5 एवं 6 (2 x 1000 मेगावाट) निर्माण के विभिन्न चरणों में हैं तथा इन्हें उत्तरोत्तर आरंभ करने की योजना है, जिससे इस स्थल की कुल क्षमता 6000 मेगावाट हो जाएगी।

केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, पृथ्वी विज्ञान राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री, कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन राज्य मंत्री, परमाणु ऊर्जा विभाग और अंतरिक्ष विभाग डॉ. जितेंद्र सिंह ने आज लोकसभा में एक लिखित उत्तर में यह जानकारी दी।

***

एमजी/केसी/एसकेजे/एसके

 


(Release ID: 2147395)
Read this release in: English , Urdu