इस्पात मंत्रालय
जनभागीदारी एवं सेवा प्रदान करने पर मंत्रालय की वेबसाइट का प्रभाव
Posted On:
22 JUL 2025 6:08PM by PIB Delhi
इस्पात मंत्रालय की नयी शुरू हुयी वेबसाइट ने एक आधुनिक, यूजर-फ्रैंडली इंटरफ़ेस के जरिए पारदर्शिता, पहुँच और दक्षता को बढ़ाया है। इसकी प्रमुख विशेषताओं में मज़बूत साइबर सुरक्षा उपाय और व्यापक जनसंपर्क के लिए भाषिणी के माध्यम से बहुभाषी सहायता शामिल है।
मंत्रालय वेबसाइट के ट्रैफिक विश्लेषण और उपयोगकर्ता जुड़ाव मैट्रिक्स के माध्यम से जनभागीदारी और सेवा वितरण पर इसके प्रभाव की निगरानी करता है।
जागरूकता और उपयोग बढ़ाने के लिए, मंत्रालय सोशल मीडिया आउटरीच के माध्यम से लक्षित अभियान चलाता है।
यह जानकारी आज लोकसभा में एक लिखित उत्तर में इस्पात और भारी उद्योग राज्य मंत्री, श्री भूपतिराजू श्रीनिवास वर्मा ने दी।
****
एमजी/आरपीएम/केसी/एसके
(Release ID: 2147191)