जनजातीय कार्य मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

राष्ट्रीय आदिवासी छात्र शिक्षा समिति (एनईएसटीएस) ने देश भर में समावेशी शिक्षा को बढ़ावा देने और आदिवासी युवाओं को सशक्त बनाने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए


ईएमआरएस छात्रों को जेईई मेन/एडवांस्ड और एनईईटी के लिए कोचिंग

Posted On: 21 JUL 2025 6:35PM by PIB Delhi

आदिवासी छात्रों के लिए राष्ट्रीय शिक्षा समिति (एनईएसटीएस) ने आईआईटी-जेईई और एनईईटी परीक्षा की तैयारी के लिए कोचिंग सहायता प्रदान करने हेतु अवंती फेलोज़ के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। इस पहल का उद्देश्य लक्षित शैक्षणिक हस्तक्षेपों के माध्यम से समावेशी शिक्षा को बढ़ावा देना और देश भर के आदिवासी युवाओं को सशक्त बनाना है।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001X83C.jpg

यह सहयोग आज औपचारिक रूप से लागू हो गया और इसका उद्देश्य एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों (ईएमआरएस) के विद्यार्थियों को जेईई मेन/एडवांस्ड और एनईईटी जैसी अत्यधिक प्रतिस्पर्धी राष्ट्रीय स्तर की परीक्षाओं के लिए व्यापक कोचिंग प्रदान करना है।

यह समझौता ज्ञापन पाँच वर्षीय समझौता है, जो शैक्षणिक वर्ष 2025-26 से प्रभावी होगा। यह आदिवासी छात्रों के लिए शैक्षिक अंतर को पाटने और प्रतियोगी प्रवेश परीक्षाओं में उनकी भागीदारी बढ़ाने की साझा प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

उत्कृष्टता केंद्र ईएमआरएस भोपाल (मध्य प्रदेश) में स्थापित किया जाएगा, जहाँ कुल 80 छात्र एक संरचित प्रवेश परीक्षा के माध्यम से चुने जाएँगे। आने वाले वर्षों में, ईएमआरएस भोपाल में मौजूदा उत्कृष्टता केंद्र के अलावा, विभिन्न क्षेत्रों और राज्यों में उत्कृष्टता केंद्र स्थापित करने की योजना है।

अवंती फेलोज़ के साथ साझेदारी आदिवासी शिक्षा की दिशा में एक बड़ा कदम है। इसका उद्देश्य ईएमआरएस छात्रों को उनकी वास्तविक क्षमता को पहचानने में मदद करना है। सही मार्गदर्शन और सहयोग से, वे बड़े सपने देख सकते हैं और जेईई और नीट जैसी राष्ट्रीय परीक्षाओं की आत्मविश्वास से तैयारी कर सकते हैं। यह प्रयास न केवल उनके भविष्य को आकार देगा, बल्कि एक मज़बूत और समावेशी राष्ट्र के निर्माण में भी मदद करेगा।

जनजातीय छात्रों के लिए राष्ट्रीय शिक्षा समिति (एनईएसटीएस) जनजातीय मामलों के मंत्रालय के तहत एक स्वायत्त संगठन है, जो पूरे भारत में एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों (ईएमआरएस) के नेटवर्क के माध्यम से आदिवासी बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।

अवंती फेलोज़, भारतीय ट्रस्ट अधिनियम, 1882 के तहत पंजीकृत एक सार्वजनिक चैरिटेबल ट्रस्ट है और इसका कार्यालय ए-2/73, द्वितीय तल, सफदरजंग एन्क्लेव, नई दिल्ली 110029 में स्थित है

***

एमजी/केसी/एसजी


(Release ID: 2146661)
Read this release in: English , Urdu