श्रम और रोजगार मंत्रालय
जून, 2025 माह के लिए कृषि श्रमिकों और ग्रामीण श्रमिकों के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (आधार वर्ष: 2019=100)
Posted On:
18 JUL 2025 7:25PM by PIB Delhi
श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के श्रम ब्यूरो ने कृषि श्रमिकों और ग्रामीण श्रमिकों ( सीपीआई-एएल-एंड आर एल ) के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक का आधार वर्ष संशोधित कर 2019=100 कर दिया है। नई सीपीआई-एएल-एंड आरएल श्रृंखला (आधार: 2019=100) सीपीआई-एएल/आरएल (आधार: 1986-87=100) श्रृंखला का स्थान लेगी।
संशोधित श्रृंखला ने दायरे और कवरेज को महत्वपूर्ण रूप से बढ़ाया है और सूचकांकों को और अधिक मजबूत बनाने के लिए कई पद्धतिगत परिवर्तनों को शामिल किया है। ये हैं: उपभोग के पैटर्न में बदलाव के कारण भार आरेख (कुल व्यय में व्यय का हिस्सा) को संशोधित किया गया है; अंकगणितीय माध्य (एएम) के स्थान पर ज्यामितीय माध्य (जीएम) का उपयोग, क्योंकि जीएम कीमतों में अस्थिरता को कम करता है; उद्देश्य के अनुसार व्यक्तिगत उपभोग के नवीनतम वर्गीकरण का उपयोग, उद्देश्य से व्यक्तिगत उपभोग का वर्गीकरण (सीओआईसीओपी) -2018 के अनुरूप; पुरानी श्रृंखला की तरह उपलब्धता के बजाय स्वीकार्यता अवधारणा का उपयोग करके पीडीएस वस्तुओं की कीमतों की गणना; संशोधित श्रृंखला में पुरानी श्रृंखला के 20 राज्यों के मुकाबले 34 राज्यों / केंद्र शासित प्रदेशों को शामिल किया गया है; पुरानी श्रृंखला में 600 गांवों के मुकाबले 787 नमूना गांवों से कीमतें एकत्र की जाती हैं।
एएल/आरएल (आधार: 2019=100) के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) पर आधारित औसत वार्षिक मुद्रास्फीति दर पुरानी श्रृंखला (आधार: 1987=100) की तुलना में मध्यम रही है।
कृषि मज़दूरों (सीपीआई-एएल) और ग्रामीण मजदूरों (सीपीआई-आरएल) के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक, जिसका आधार वर्ष 2019=100 है, जून 2025 के लिए 134 अंक प्रति उपभोक्ता मूल्य सूचकांक है। सीपीआई-एएल और सीपीआई-आरएल पर आधारित जून 2025 के लिए वर्ष-दर-वर्ष मुद्रास्फीति दर क्रमशः 1.42 प्रतिशत और 1.73 प्रतिशत है।
आधार संशोधन प्रक्रिया पर विस्तृत नोट श्रम ब्यूरो की आधिकारिक वेबसाइट https://www.labourbureau.gov.in/ पर देखा जा सकता है ।
***
एमजी/केसी/एसकेएस/एसके
(Release ID: 2145918)