कोयला मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

बीसीसीएल स्वास्थ्य सेवा और तकनीकी क्षेत्र में महिला सशक्तिकरण में अग्रणी


कोयला नगर अस्पताल में पहली बार महिलाओं द्वारा संचालित कार्य शिफ्ट की शुरुआत की गई

एलईडी और सौर उपकरणों की मरम्मत के लिए महिलाओं द्वारा संचालित तकनीकी केंद्र का भी शुभारंभ किया गया

Posted On: 15 JUL 2025 6:41PM by PIB Delhi

कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) की सहायक कंपनी भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) ने धनबाद में महिलाओं के नेतृत्व वाली दो महत्वपूर्ण पहलों की शुरुआत की है, जिससे लैंगिक समानता और संस्थागत उत्कृष्टता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता और मजबूत हुई है।

बीसीसीएल के कोयला नगर अस्पताल ने अपनी पहली सामान्य पाली का संचालन पूरी तरह से महिला डॉक्टरों, नर्सों और सहायक कर्मचारियों के साथ किया। कोयला मंत्रालय और सीआईएल के समावेशिता के व्यापक दृष्टिकोण के आलोक में किया गया यह ऐतिहासिक काम सार्वजनिक क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवाओं में एक मील का पत्थर है।

फोटो के लिए पोज़ दे रहे लोगों का एक समूह, AI द्वारा उत्पन्न सामग्री गलत हो सकती है।

इस शिफ्ट का औपचारिक उद्घाटन बीसीसीएल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक श्री समीरन दत्ता ने निदेशकों और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में किया।

इस अवसर पर बीसीसीएल की चिकित्सा सेवाओं की प्रमुख डॉ. पूनम दुबे और धनबाद केंद्रीय अस्पताल की सीएमओ डॉ. वंदना ठाकुर भी उपस्थित थीं, जो बीसीसीएल के स्वास्थ्य सेवा संचालन का नेतृत्व करने वाली वरिष्ठ महिला अधिकारी हैं।

एआई-जनित सामग्री पर ताली बजाने वाले लोगों का एक समूह गलत हो सकता है।

इस अवसर पर बोलते हुए, सीएमडी श्री समीरन दत्ता ने कहा कि यह पहल महिलाओं को समान अवसर और उनके नेतृत्व को बढ़ावा देने के बीसीसीएल के प्रयासों का प्रतिबिंब है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवा से लेकर मुख्य संचालन तक, महिलाएँ तेज़ी से शीर्ष पर हैं और संगठन के भविष्य को आकार दे रही हैं।

यह उपलब्धि बीसीसीएल के स्वास्थ्य सेवा की गुणवत्ता पर निरंतर फोकस रखने के प्रयासों का पूरक है। हाल ही में, बीसीसीएल के प्रमुख चिकित्सा संस्थान, सेंट्रल हॉस्पिटल धनबाद (सीएचडी) को दोहरे आईएसओ प्रमाणपत्र प्राप्त हुए हैं - गुणवत्ता प्रबंधन के लिए आईएसओ 9001:2015 और व्यावसायिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा के लिए आईएसओ 45001:2018। ये प्रमाणपत्र गुणवत्तापूर्ण, सुरक्षित और जन-केंद्रित स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के लिए सीएचडी की अटूट प्रतिबद्धता के लिए यूकेएएफ सर्ट लिमिटेड, यूनाइटेड किंगडम द्वारा प्रदान किए गए हैं। यह मान्यता सीएचडी को भारत के उन चुनिंदा सार्वजनिक क्षेत्र के अस्पतालों में शामिल करती है जिन्हें गुणवत्ता और व्यावसायिक स्वास्थ्य मानकों, दोनों के लिए प्रमाणित किया गया है।

उसी दिन आयोजित एक अलग कार्यक्रम में, बीसीसीएल ने एलईडी और सौर ऊर्जा उपकरणों की मरम्मत और रखरखाव के लिए अपने पहले केंद्रीकृत तकनीकी केंद्र का भी उद्घाटन किया, जिसका संचालन पूरी तरह से महिला तकनीशियनों द्वारा किया जाएगा। कोयला नगर, धनबाद में स्थित यह केंद्र, पारंपरिक रूप से पुरुष कर्मचारियों के वर्चस्व वाले मुख्य तकनीकी कार्यों में महिलाओं को लाने की दिशा में एक अग्रणी कदम है।

सीएमडी श्री समीरन दत्ता ने निदेशकों और वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में इस सुविधा का उद्घाटन किया और महिलाओं के नेतृत्व वाली मरम्मत टीम के साथ बातचीत की।

एक कमरे में बैठे लोगों का समूहएआई-जनरेटेड सामग्री गलत हो सकती है।

"सशक्तिकरण का अर्थ क्षमता में विश्वास भी है। यह केंद्र दर्शाता है कि कैसे महिलाएँ न केवल देखभाल की भूमिकाओं में, बल्कि प्रौद्योगिकी और इंजीनियरिंग के क्षेत्र में भी अग्रणी भूमिका निभा रही हैं," सीएमडी ने कहा।

वर्तमान में, कार्यशाला का संचालन विद्युत एवं रखरखाव विभाग की सात चिन्हित महिला कर्मचारियों द्वारा किया जा रहा है। कार्यशाला प्रभारी की देखरेख में, महिलाओं द्वारा संचालित यह कार्यस्थल सभी प्रकार की एलईडी लाइटों, सौर लाइटों और अन्य विद्युत उपकरणों व गैजेट्स की मरम्मत करेगा।

A group of people standing around a tableAI-generated content may be incorrect.

ये दोहरी पहल समावेशी विकास के लिए बीसीसीएल के एकीकृत दृष्टिकोण को दर्शाती हैं, जहाँ लैंगिक समानता और कौशल-आधारित अवसर साथ-साथ चलते हैं। राष्ट्र को सशक्त बनाने में अपनी भूमिका निभाते हुए, कंपनी एक लोग-प्रथम सार्वजनिक उद्यम के रूप में अपनी पहचान को भी मज़बूत करती है।

 

***

एमजी/आरपीएम/केसी/पीएस/डीए


(Release ID: 2145020) Visitor Counter : 5
Read this release in: English , Urdu