कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

केंद्रीय मंत्री श्री जयंत चौधरी कल जयपुर में हरित मिशन के तहत वृक्षारोपण और कृषि-कौशल विकास अभियान का उद्घाटन करेंगे


श्री चौधरी सीसीएस एनआईएएम में कृषि-लॉजिस्टिक्स कार्यक्रम के अंतर्गत कौशल प्रमाण पत्र भी प्रदान करेंगे

Posted On: 10 JUL 2025 5:27PM by PIB Delhi

केन्द्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) तथा शिक्षा राज्य मंत्री श्री जयंत चौधरी कल (11.07.2025) जयपुर का दौरा करेंगे , जहां वे कई प्रभावोत्पादक एवं भविष्योन्मुखी कार्यक्रमों में भाग लेंगे।

यह दौरा जयपुर ग्रामीण के नेवटा बांध पर चौधरी चरण सिंह विचार मंच के तत्वावधान में, महत्वाकांक्षी हरित अभियान "चौधरी चरण सिंह पारिवारिक वानिकी मिशन" के अंतर्गत, बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण अभियान के उद्घाटन के साथ शुरू होगा। इस मिशन का उद्देश्य भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी की 125वीं जयंती के उपलक्ष्य में 2027 तक 125 "स्मृति वन" (संस्थागत वन) स्थापित करना और 1.25 करोड़ वृक्ष लगाना है।

वृक्षारोपण अभियान के बाद, श्री चौधरी जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। यह दौरा चौधरी चरण सिंह राष्ट्रीय कृषि विपणन संस्थान (सीसीएस एनआईएएम), जयपुर में समाप्त होगा, जहां श्री चौधरी वेयरहाउसिंग डेवलपमेंट एंड रेगुलेटरी अथॉरिटी (डब्ल्यूडीआरए) के सहयोग से कृषि वस्तु गुणवत्ता परखकर्ताओं के लिए पूर्व-शिक्षण मान्यता (आरपीएल) कार्यक्रम के अंतर्गत कौशल प्रमाण पत्र वितरित करेंगे।

एनआईएएम में एग्री कमोडिटी क्वालिटी एसेयर प्रशिक्षण कार्यक्रम वेयरहाउसिंग पेशेवरों की औपचारिक मान्यता का समर्थन करता है और इसका उद्देश्य गुणवत्ता मानकों, पारदर्शिता और किसान-केंद्रित मूल्य श्रृंखलाओं को बढ़ावा देकर कृषि-लॉजिस्टिक्स को मजबूत करना है।

श्री चौधरी का दौरा टिकाऊ पद्धतियों, कौशल विकास और ग्रामीण परिवर्तन के माध्यम से किसानों और युवाओं को सशक्त बनाने के सरकार के व्यापक एजेंडे को रेखांकित करता है।

****

 

एमजी/केसी/केएल/एसवी


(Release ID: 2143775) Visitor Counter : 4
Read this release in: English , Urdu