संचार मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

डाक विभाग ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 125वीं जयंती पर स्मारक डाक टिकट जारी किया

Posted On: 09 JUL 2025 8:41PM by PIB Delhi

भारत सरकार के डाक विभाग ने दिल्ली के सिरी फोर्ट ऑडिटोरियम में आयोजित एक भव्य समारोह के दौरान श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 125वीं जयंती मनाने के लिए एक स्मारक डाक टिकट जारी किया।

भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में देशभक्तिपूर्ण वाद्य यंत्रों के प्रदर्शन सहित जीवंत सांस्कृतिक कार्यक्रम और श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जीवन, विरासत और योगदान पर आधारित एक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।

स्मारक डाक टिकट का अनावरण केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. जितेंद्र सिंह की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया। पहला डाक टिकट एल्बम दिल्ली सर्किल के मुख्य पोस्टमास्टर जनरल कर्नल अखिलेश कुमार पांडे द्वारा प्रस्तुत किया गया। समारोह में वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों, संस्थागत प्रमुखों और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया, जिससे इस अवसर का महत्व और बढ़ गया।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001SZTJ.jpg

श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 125वीं जयंती के उपलक्ष्य में स्मारक डाक टिकट का विमोचन

इस कार्यक्रम में ज्ञानवर्धक भाषण, एक आकर्षक लघु वृत्तचित्र फिल्म और राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय द्वारा एक शक्तिशाली नाट्य प्रस्तुति भी शामिल थी, जिसमें श्यामा प्रसाद मुखर्जी के कार्यों के गहन प्रभाव को दर्शाया गया, जिसमें भारतीय शिक्षा, उद्योग और संवैधानिक विकास में उनका स्थायी योगदान भी शामिल था।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image002ZOVA.jpg

श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 125वीं जयंती के उपलक्ष्य में स्मारक डाक टिकट

 

श्रीमती नेनु गुप्ता द्वारा डिजाइन किया गया यह डाक टिकट, भारतीय मूल्यों पर आधारित शिक्षा, राष्ट्रीय एकता और समावेशी विकास के क्षेत्र में उनके अग्रणी कार्य के प्रति श्रद्धांजलि है। विशेष रूप से डिजाइन किया गया प्रथम दिवस कवर और ब्रोशर भी लॉन्च किया गया।

स्मारक डाक टिकट और संबंधित डाक टिकट सामग्री अब देश भर के डाक टिकट ब्यूरो और ऑनलाइन www.epostoffice.gov.in पर उपलब्ध हैं।

*******

एमजी/केसी/जीके


(Release ID: 2143605) Visitor Counter : 5
Read this release in: English , Urdu , Marathi , Telugu