रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय
केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी से मुलाकात की; तेलंगाना में उर्वरकों की उपलब्धता पर चर्चा हुई
केंद्रीय मंत्री ने राज्य के किसानों की वास्तविक मांग को पूरा करने के लिए हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया
Posted On:
09 JUL 2025 1:26PM by PIB Delhi
केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने मंगलवार को तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की। उन्होंने तेलंगाना में उर्वरकों की उपलब्धता पर चर्चा की। तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने खरीफ सीजन की जरूरतों को पूरा करने के लिए जुलाई और अगस्त महीनों के लिए यूरिया की बेरोकटोक आपूर्ति का अनुरोध किया। केन्द्रीय मंत्री ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री को राज्य के किसानों की वास्तविक मांग को पूरा करने के लिए हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया और उर्वरक विभाग के अधिकारियों को आवश्यकता के अनुसार आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। केंद्रीय मंत्री नड्डा ने राज्य में यूरिया की अधिक खपत पर भी चिंता व्यक्त की, जो मिट्टी के दीर्घकालिक स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। रबी-2024-25 में रबी 2023-24 की तुलना में यूरिया की 21 प्रतिशत अधिक बिक्री हुई। जबकि खरीफ 2025 में अब तक खरीफ 2024 की इसी अवधि की तुलना में 12.4 प्रतिशत अधिक खपत देखी गई है।
उर्वरक विभाग के सचिव रजत कुमार मिश्रा ने प्रधानमंत्री प्रणाम योजना के बारे में जानकारी दी, जो राज्य सरकारों को रासायनिक उर्वरकों के अत्यधिक उपयोग को कम करने के लिए प्रेरित करती है और उर्वरकों, वैकल्पिक उर्वरकों, जैविक एवं प्राकृतिक खेती के सतत तथा संतुलित उपयोग को बढ़ावा देती है। उन्होंने राज्य सरकार के अधिकारियों से यूरिया के गैर-कृषि उपयोगों के विरुद्ध कार्रवाई करने और राज्य सरकार के विभिन्न जिलों में उर्वरकों का समान वितरण सुनिश्चित करने का भी अनुरोध किया।
बैठक में सांसद मल्लू रवि, सांसद चामला किरण कुमार रेड्डी, नई दिल्ली में तेलंगाना सरकार के विशेष प्रतिनिधि ए.पी. जितेंद्र रेड्डी और भारत सरकार के उर्वरक विभाग तथा तेलंगाना सरकार के कृषि विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
****
एमजी/केसी/ पीसी/वाईबी
(Release ID: 2143381)