भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग
azadi ka amrit mahotsav

आयोग ने केदारा सैफायर होल्डिंग और केदारा कैपिटल फंड IV एआईएफ (अधिग्रहणकर्ता) द्वारा संयुक्त रूप से स्मार्टशिफ्ट लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड (टारगेट) में एक निश्चित हिस्सेदारी के अधिग्रहण को मंजूरी दी

Posted On: 08 JUL 2025 7:20PM by PIB Delhi

प्रस्तावित संयोजन, लक्ष्य कम्पनी का नियंत्रण ले रहे अधिग्रहणकर्ताओं के निवेश से संबंधित है।

एक ऐसा तरीका जिसमें कोई कम्पनी निवेश करके अपना पैसा बढ़ा सकती है, जो केदारा समूह से संबंधित हैं।

जिस कम्पनी का अधिग्रहण किया जा रहा है वह "पोर्टर" ब्रांड नाम के अंतर्गत काम करती है और मुख्य रूप से भारत में लॉजिस्टिक्स सेवाओं के प्रावधान में संलग्न है।

आयोग का विस्तृत आदेश बाद में दिया जाएगा।

*****

एमजी/आरपीएम/केसी/केपी/डीए


(Release ID: 2143248)
Read this release in: English , Urdu