संचार मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

ट्राई ने ‘भारतीय रेलवे को उसकी सुरक्षा और संरक्षा अनुप्रयोगों के लिए अतिरिक्त स्पेक्ट्रम आवंटित करने’ पर ट्राई की सिफारिशों पर, दूरसंचार विभाग के दिनांक 16.06.2025 के बैक-रेफरेंस का जवाब दिया

प्रविष्टि तिथि: 04 JUL 2025 5:41PM by PIB Delhi

भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने आज दूरसंचार विभाग (डीओटी) से मिले बैक-रेफरेंस पर अपना जवाब भेजा है, जो ‘भारतीय रेलवे को उसके सुरक्षा और संरक्षा अनुप्रयोगों के लिए अतिरिक्त स्पेक्ट्रम आवंटित करने’ की ट्राई की 20.12.2024 की सिफारिशों के संबंध में है।

इससे पहले, दूरसंचार विभाग ने 26.07.2023 के एक संदर्भ के ज़रिए, ट्राई को सूचित किया था कि भारतीय रेलवे ने अपनी सुरक्षा और संरक्षा प्रणालियों को बढ़ाने के लिए उन्हें 700 मेगाहर्ट्ज बैंड में, अतिरिक्त 5 मेगाहर्ट्ज पेयर्ड स्पेक्ट्रम मुफ्त आवंटित करने का अनुरोध किया था। 26.07.2023 के उक्त संदर्भ में दूरसंचार विभाग ने ट्राई से इस विषय पर अपनी सिफारिशें जांचने और प्रदान करने का अनुरोध किया। इसी मामले में, हितधारकों के साथ व्यापक परामर्श के बाद, ट्राई ने 20.12.2024 को ‘भारतीय रेलवे को उसके सुरक्षा और संरक्षा अनुप्रयोगों के लिए अतिरिक्त स्पेक्ट्रम आवंटित करने’ पर अपनी सिफारिशें दूरसंचार विभाग को भेजीं।

इसके बाद, दूरसंचार विभाग ने दिनांक 16.06.2025 को एक बैक-रेफरेंस के ज़रिए, ‘भारतीय रेलवे को सुरक्षा और संरक्षा अनुप्रयोगों के लिए अतिरिक्त स्पेक्ट्रम के आवंटन’ पर ट्राई की कुछ सिफारिशों को वापस भेजा और ट्राई से अनुरोध किया कि वह ट्राई अधिनियम 1997 की धारा 11 के प्रावधानों के अनुसार, ऐसी सिफारिशों के संबंध में अपनी पुनर्विचारित सिफारिशें प्रदान करे।

इसी संबंध में, सावधानी से जांच करने के बाद, ट्राई ने दूरसंचार विभाग को बैक-रेफरेंस पर अपना जवाब भेजा है। बैक-रेफरेंस पर ट्राई का जवाब, ट्राई की वेबसाइट (www.trai.gov.in ) पर भी उपलब्ध है।

किसी भी स्पष्टीकरण या जानकारी के लिए, श्री अखिलेश कुमार त्रिवेदी, सलाहकार (नेटवर्क, स्पेक्ट्रम और लाइसेंसिंग), ट्राई से टेलीफोन नंबर +91-11-20907758 पर संपर्क किया जा सकता है।

*****

एमजी/आरपीएम/केसी/एनएस


(रिलीज़ आईडी: 2142299) आगंतुक पटल : 11
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu