संघ लोक सेवा आयोग
azadi ka amrit mahotsav

संघ लोक सेवा आयोग ने संयुक्त अनुभाग अधिकारी (ग्रेड ‘बी’) सीमित विभागीय प्रतियोगी परीक्षा, 2024 के अंतिम परिणाम घोषित किए

Posted On: 01 JUL 2025 7:20PM by PIB Delhi

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा दिसंबर, 2025 में आयोजित संयुक्त अनुभाग अधिकारी (ग्रेड ‘बी’) सीमित विभागीय प्रतियोगी परीक्षा, 2024 के लिखित भाग के परिणाम और जून 2025 में हुए सेवा रिकार्ड मूल्यांकन पर आधारित निम्नलिखित सेवाओं के लिये वर्ष 2024 की चयनित सूची में योग्यता के अनुसार शामिल करने को अनुशंसित उम्मीदवारों की श्रेणीवार जारी की है जिसका वर्णन नीचे दिया जा रहा है:-

श्रेणी/वर्ग

 सेवा

 

I

केंद्रीय सचिवालय सेवा के अनुभाग अधिकारी ग्रेड
 

 

II

भारतीय विदेश सेवा के सामान्य संवर्ग के अनुभाग अधिकारी ग्रेड, ब्रांच ‘बी’

 

III

रेलवे बोर्ड सचिवालय सेवा के अनुभाग अधिकारी ग्रेड
 

 

VIII

खुफिया ब्यूरो के अनुभाग अधिकारी ग्रेड
 

 
 

X

सशस्त्र सेना मुख्यालय सिविल सेवा में अनुभाग अधिकारी
 

 

 

2.0 चयन सूची में उपरोक्त प्रत्येक सेवा के लिए सूचित रिक्तियों और अनुशंसित उम्मीदवारों की संख्या देखने के लिए यहां क्लिक करें:-

3.0 श्रेणी-I में 03 अभ्यर्थियों (02 सामान्य और 01 पीडब्ल्यूबीडी-3) का परिणाम रोक दिया गया है।

4.1 विभिन्न श्रेणियों के तहत उम्मीदवारों का अंतिम चयन तय किया जाएगा और परिणाम अन्य बातों के साथ-साथ कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के आधार पर घोषित किए जाएंगे, जिसके तहत दिनांक 12.04.2022 के कार्यालय ज्ञापन संख्या 36012/2016/2019-स्था. (आरक्षण) जारी किए गए हैं, जो एसएलपी (सी) संख्या 30621/2011 और एसएलपी संख्या 31288/2017 से सिविल अपील संख्या 629/2022 के अंतिम परिणाम के अधीन है।

4.2 श्रेणी-III (अर्थात रेलवे बोर्ड सचिवालय सेवा के अनुभाग अधिकारी ग्रेड) के संबंध में, सहायक अनुभाग अधिकारी ग्रेड की वरिष्ठता सूची चुनौती के अधीन है, वर्ष 2024 के लिए श्रेणी-III (अर्थात आरबीएसएस के अनुभाग अधिकारी ग्रेड) का परिणाम माननीय केंद्रीय प्रशासनिक न्यायाधिकरण, प्रधान पीठ, नई दिल्ली के समक्ष लंबित अदालती मामलों (ओ.ए. संख्या 114/2022 और 215/2022) के परिणाम और आरबीएसएस के सहायक अनुभाग अधिकारी (एएसओ) ग्रेड की वरिष्ठता सूची में संशोधन, यदि कोई हो, के अधीन अनंतिम होगा।

5.0 संघ लोक सेवा आयोग के परिसर में परीक्षा हॉल भवन के पास एक 'सुविधा काउंटर' है। उम्मीदवार अपने परिणामों के बारे में कोई भी जानकारी/स्पष्टीकरण कार्य दिवसों में सुबह 10:00 बजे से शाम 05:00 बजे के बीच प्राप्त कर सकते हैं। व्यक्तिगत रूप से या इस काउंटर से टेलीफोन नंबर 011-23385271 और 011-23381125 पर प्राप्त कर सकते हैं। परिणाम यूपीएससी की वेबसाइट यानी www.upsc.gov.in पर भी उपलब्ध होगा। परिणाम घोषित होने की तारीख से पंद्रह दिनों के भीतर वेबसाइट पर अंक उपलब्ध करा दिए जाएंगे।

पूरा परिणाम देखने के लिए यहां क्लिक करें

************

एमजी/केसी/डीवी


(Release ID: 2141389)
Read this release in: English , Urdu