संचार मंत्रालय
सीएनपीएन को स्पेक्ट्रम के प्रत्यक्ष आवंटन के लिए आवृत्ति बैंड की पहचान करने हेतु मांग सर्वेक्षण करने के लिए सरल संचार पोर्टल पर मॉड्यूल जारी
100 करोड़ रुपये से अधिक नेटवर्थ वाले उद्यम और दूरसंचार विभाग से डायरेक्ट स्पेक्ट्रम का उपयोग करके सीएनपीएन स्थापित करने में रुचि रखने वाले सिस्टम इंटीग्रेटर सर्वे में भाग लेने के लिए आमंत्रित
Posted On:
30 JUN 2025 5:21PM by PIB Delhi
दूरसंचार विभाग (डीओटी) ने कैप्टिव नॉन-पब्लिक नेटवर्क (सीएनपीएन) की स्थापना के लिए दिशा-निर्देश जारी किए थे। इन दिशा-निर्देशों में उद्यमों को दूरसंचार सेवा प्रदाताओं (टीएसपी) को आवंटित स्पेक्ट्रम का उपयोग करके या स्पेक्ट्रम के प्रत्यक्ष आवंटन के माध्यम से अपने स्वयं के कैप्टिव, निजी 4जी/5जी नेटवर्क स्थापित करने की अनुमति मिलती है। इससे विशिष्ट परिचालन जरूरतों के अनुरूप सुरक्षित, उच्च-विश्वसनीयता और कम-विलंबता कनेक्टिविटी सुनिश्चित होती है।
सीएनपीएन लाइसेंसधारियों को स्पेक्ट्रम के सीधे आवंटन के लिए शुरू में कुछ आवृत्ति बैंड प्रस्तावित किए गए थे। हालांकि, यह देखा गया कि सीएनपीएन को दिए आवृत्ति बैंड में डिवाइस इकोसिस्टम की कमी थी।
हाल ही में किए गए विश्लेषण में यह पाया गया कि सीएनपीएन के लिए डिवाइस इकोसिस्टम ज़्यादातर आईएमटी बैंड में उपलब्ध है और 5जी तकनीक भी अलग-अलग उपयोग के मामलों के साथ काफी उन्नत हो गई है। साथ ही, सिस्टम इंटीग्रेटर्स सीएनपीएन आधारित नेटवर्क स्थापित करने में गहरी दिलचस्पी रखते हैं।
तदनुसार, दूरसंचार विभाग ने अब विभिन्न संभावित आवृत्ति बैंडों में स्पेक्ट्रम की नई मांग का आकलन करने तथा सीएनपीएन आधारित सेवाओं के लिए स्पेक्ट्रम के प्रत्यक्ष आवंटन के लिए संभावित आवृत्ति बैंडों की पहचान करने हेतु मांग सर्वेक्षण करने के लिए सरल संचार पोर्टल पर एक मॉड्यूल शुरू किया है।
इस पोर्टल को https://saralsanchar.gov.in पर पाया जा सकता है। इस संबंध में 30-06-2025 को एक कार्यालय ज्ञापन (ओएम) जारी किया गया है और यह दूरसंचार विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
स्पेक्ट्रम के प्रत्यक्ष आवंटन के लिए पात्रता मानदंड 27 जून 2022 के सीएनपीएन दिशा-निर्देशों के अनुसार होगा। 100 करोड़ रुपये से अधिक की नेटवर्थ वाले उद्यम, जो सीधे दूरसंचार विभाग से स्पेक्ट्रम प्राप्त करके सीएनपीएन स्थापित करने के इच्छुक हैं और ऐसे उद्यमों के लिए सीएनपीएन नेटवर्क स्थापित करने में रुचि रखने वाले सिस्टम इंटीग्रेटर्स को इस अभ्यास में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया जाता है।
विवरण 01-07-2025 से 31-07-2025 तक पोर्टल पर प्रस्तुत किया जा सकता है।
****
एमजी/आरपीएम/केसी/एके/एनजे
(Release ID: 2140884)