रक्षा मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

नौसेना अलंकरण समारोह- 2025

Posted On: 27 JUN 2025 9:00PM by PIB Delhi

नौसेना प्रमुख (सीएनएस) एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी ने 27 जून 25 को नई दिल्ली में नवनिर्मित नौसेना भवन में पहली बार आयोजित नौसेना अलंकरण समारोह में भारत के माननीय राष्ट्रपति की ओर से नौसेना कर्मियों को वीरता और विशिष्ट सेवा पुरस्कार प्रदान किए। नौसेना कर्मियों की बहादुरी, नेतृत्व, पेशेवर उपलब्धि और विशिष्ट सेवा को सम्मानित करने और मान्यता देने के लिए पुरस्कार प्रदान किए गए।

समारोह के दौरान कुल 51 कार्मिकों को पुरस्कार प्रदान किए गए, जिनमें एक युद्ध सेवा पदक, तेरह नौसेना पदक (वीरता), आठ नौसेना पदक (कर्तव्य के प्रति समर्पण) और सत्रह विशिष्ट सेवा पदक शामिल थे।

समारोह के दौरान, नौसेना प्रमुख ने 15 जुलाई 24 को हिंडन नहर में एक व्यक्ति को डूबने से बचाने के लिए पूर्व पीओ ईएल (पी) श्री धर्मबीर सिंह नेगी को जीवन रक्षा पदक, उड़ान सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए कैप्टन रवि धीर मेमोरियल पदक और इलेक्ट्रॉनिक्स, कंप्यूटर और अनुप्रयुक्त स्रोतों के क्षेत्र में उत्कृष्ट अनुसंधान के लिए लेफ्टिनेंट वीके जैन मेमोरियल पदक भी प्रदान किए।

सर्वश्रेष्ठ हरित अभ्यास के लिए सीएनएस ट्रॉफी क्रमशः औद्योगिक और गैर-औद्योगिक श्रेणियों में मैटेरियल ऑर्गनाइजेशन (विजाग) और आईएनएस शिवाजी को प्रदान की गई।

नौसेना प्रमुख ने पिछले वर्ष में उनकी उत्कृष्ट सेवा के लिए विभिन्न इकाइयों को यूनिट प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किए। ऑपरेशनल यूनिट की श्रेणी में आईएनएस शिवालिक, त्रिशूल, कर्ण और फ्लाइट स्क्वाड्रन आईएनएएस 316 को प्रशस्ति पत्र दिए गए। तटीय प्रतिष्ठानों की श्रेणी में आईएनएस सतवाहन, राजली और तुनीर को प्रशस्ति पत्र दिए गए।

इस अवसर पर बोलते हुए एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी ने पुरस्कार विजेताओं को बधाई दी और कहा कि यह अवसर विशेष महत्व का है, क्योंकि यह न केवल भारतीय नौसेना द्वारा अपने कार्मिकों की वीरता और कर्तव्य के प्रति समर्पण के विशिष्ट कार्यों की औपचारिक स्वीकृति है, बल्कि यह नौसेना की स्थायी भावना, गोलाबारी के तहत साहस और स्वयं से पहले सेवा के प्रति अटूट प्रतिबद्धता का एक शक्तिशाली प्रतीक भी है।

इस समारोह में पुरस्कार विजेताओं के परिवारजन और भारतीय नौसेना के वरिष्ठ गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

समारोह का समापन नौसेना प्रमुख द्वारा पुरस्कार विजेताओं और उनके परिवारों के लिए आयोजित रात्रिभोज के साथ हुआ तथा नौसेना के आदर्श वाक्य 'राष्ट्रीय समुद्री हितों की रक्षा - कभी भी-कहीं भी' की पुनः पुष्टि की गई ।

कृपया पीडीएफ फाइल ढूंढें।

***

एमजी/केसी/केएल/एनके 


(Release ID: 2140391) Visitor Counter : 3
Read this release in: English , Urdu