आयुष
azadi ka amrit mahotsav

अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान ने सुप्रीम कोर्ट में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 के लिए महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किए

Posted On: 18 JUN 2025 3:00PM by PIB Delhi

11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (आईडीवाई) 2025 की भव्य शुरुआत के रूप में, अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान (एआईआईए) ने आयुष मंत्रालय के तहत 10 प्रमुख कार्यक्रमों की पहल के तहत कार्यक्रमों की एक श्रृंखला का नेतृत्व किया, जिसका समापन 21 जून को भारत के सर्वोच्च न्यायालय और केंद्रीय विद्यालय एनटीपीसी ग्राउंड, बदरपुर में एक भव्य योग संगम के रूप में होगा। मुख्य कार्यक्रमों में लगभग 2000 छात्रों, डॉक्टरों, वकीलों और योग उत्साही लोगों के भाग लेने की उम्मीद है, जो स्वास्थ्य, सद्भाव और समग्र कल्याण की भावना से एकजुट होंगे।

इस पहल पर बोलते हुए, एआईआईए की निदेशक प्रोफेसर (डॉ.) मंजूषा राजगोपाला ने जोर देकर कहा, “योग केवल एक अभ्यास नहीं है, बल्कि संतुलित जीवन जीने का एक दर्शन है। इन 10 प्रमुख कार्यक्रमों के माध्यम से, हमारा उद्देश्य आयुर्वेद, शास्त्रीय ज्ञान और आधुनिक विज्ञान को मिलाकर सार्वजनिक स्वास्थ्य और आंतरिक शक्ति को बढ़ावा देना है।"

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 के 10 प्रमुख कार्यक्रमों को समर्थन देने के एक भाग के रूप में, एआईआईए ने निम्नलिखित कार्यक्रम आयोजित किए:

  • योग समावेश: उपचार में योग अभ्यास और आंतरिक शुद्धि को बढ़ावा देने के लिए अयंगर योग पर तीन दिवसीय कार्यशाला (9 से 11 जून) और सत्कर्म (सफाई तकनीक) पर एक कार्यशाला (17 से 18 जून) आयोजित की जाएगी।
  • योग अनप्लग्ड: विशेष रूप से युवाओं के लिए योग आसन और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताएं, साथ ही सभी आयु वर्ग के लोगों में स्वास्थ्य और तंदुरुस्ती को बढ़ावा देने के लिए ‘वृद्धावस्था में योग’ शीर्षक से एक विशेष सत्र।
  • हरित योग: 16 जून को पौधारोपण अभियान आयोजित किया गया, जिसमें योग और प्रकृति के बीच संबंध को मजबूत करने के लिए परिसर में 100 से अधिक औषधीय पौधे लगाए गए।
  • समयोग: भगवद् गीता व्याख्यान श्रृंखला 17 जून से शुरू, जिसमें पारंपरिक धार्मिक शास्त्रों से योग की शिक्षाओं पर प्रकाश डाला जाएगा।
  • योग प्रभाव: योग के वैज्ञानिक पहलुओं पर अतिथि व्याख्यान, जिसमें एम्स के विशेषज्ञों द्वारा आनुवंशिकी और भावनात्मक कल्याण के लिए सहज योग पर विशेष सत्र होंगे।

सर्वोच्च न्यायालय और बदरपुर में आयोजित होने वाले आगामी योग संगम सत्र अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (आईडीवाई) के व्यापक संदेश - 'एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग' का प्रतीक होंगे।

****

एमजी/केसी/डीवी


(Release ID: 2139162) Visitor Counter : 2
Read this release in: English , Urdu