उपभोक्ता कार्य, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय
उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय ने 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया
Posted On:
21 JUN 2025 8:09PM by PIB Delhi
उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय ने नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय केसाथ मिलकर 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर नई दिल्ली स्थित सुंदर नर्सरीमें सामूहिक योग प्रदर्शन का आयोजन किया।
इस कार्यक्रम में मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ-साथ इसके सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों तथा भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई), केंद्रीय भंडारण निगम (सीडब्ल्यूसी) और भंडारण विकास एवं विनियामक प्राधिकरण (डब्ल्यूडीआरए) सहित संबद्ध कार्यालयों के अधिकारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
योग सत्र आयुष मंत्रालय के प्रशिक्षकों के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया और इसमें कॉमन योग प्रोटोकॉल का पालन किया गया। इस वर्ष की थीम- "एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग"- ने शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक रूप सेस्वास्थ्य को बढ़ावा देने में योग के समग्र लाभों पर जोर दिया,साथ ही समग्र ग्रह के स्वास्थ्य के व्यापक दृष्टिकोण के भी अनुरूप था।
इस कार्यक्रम का उद्घाटन खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग के सचिव श्री संजीव चोपड़ा, उपभोक्ता मामले विभाग की सचिव श्रीमती निधि खरे, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के सचिव श्री संतोष कुमार सारंगी और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
यह कार्यक्रम मंत्रालय की अपने कर्मियों के बीच माइंडफुलनेस, स्वास्थ्य और टिकाऊ जीवनशैली को बढ़ावा देने की निरंतर प्रतिबद्धता को दर्शाता है। सुंदर नर्सरी के शांत वातावरण ने इस अवसर की भावना को और बढ़ाया, तथा योग के एकता, सद्भाव और कल्याण के मूल संदेश पर जोर दिया।


***
एमजी/आरपीएम/केसी/एसके/डीए
(Release ID: 2138617)